सार
नई दिल्ली: देश में हाल ही में हुई विभिन्न घटनाओं में किसी भी तरह की साजिश की संभावना की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। हाल ही में कई रेल हादसे और पटरी से उतरने की कोशिशें हुई हैं, जिनमें से 4 मामलों पर एनआईए ने विशेष ध्यान दिया है क्योंकि ये संदिग्ध प्रतीत होते हैं।
क्रॉसिंग की जांच के लिए 15 दिन का अभियान
हाल ही में देश के कई हिस्सों में सिग्नल की समस्या के कारण रेलगाड़ियों के पटरी से उतरने की घटनाओं के बाद, भारतीय रेलवे ने देशभर में इंटरलॉकिंग पॉइंट और क्रॉसिंग की जांच के लिए 15 दिन का विशेष अभियान चलाने का फैसला किया है। इस संबंध में रेलवे विभाग ने सभी जोन को सर्कुलर जारी किया है।
फिर से 27 विमानों को बम की धमकी
देश में विमानों को फर्जी बम की धमकी मिलने की घटनाएं जारी हैं। शुक्रवार को भी 27 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों को फर्जी बम की धमकी भरे कॉल आए। सूत्रों के अनुसार, इंडिगो, विस्तारा, स्पाइसजेट की 7 उड़ानों और एयर इंडिया की 6 उड़ानों को धमकी भरे संदेश मिले हैं। पिछले 12 दिनों में 275 से अधिक विमानों को धमकी भरे संदेश मिले हैं, जिनमें से ज्यादातर सोशल मीडिया के जरिए आए हैं।
केंद्र सरकार भी इस मामले की जांच कर रही है और उसने मेटा और एक्स से सोशल मीडिया के जरिए एयरलाइंस को फर्जी बम की धमकी भेजने वालों और इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों की जानकारी देने को कहा है।