सार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने गुरुवार को कहा कि देश की राजनीति पर विदेश में चर्चा करना राष्ट्रहित में नहीं है। 

नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (S. Jaishankar) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 साल पूरे होने को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की विदेश नीति पर बात की।

विदेश मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा और इस दौरान उनके द्वारा दिए गए बयान पर कहा कि विदेश में देश की राजनीति पर बात करना राष्ट्रीय हित में नहीं है। राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए जयशंकर ने कहा कि देश से बाहर जाकर घरेलू राजनीति पर बात करना और देश की आलोचना करना उनकी आदत है। भारत की राजनीति को देश से बाहर ले जाना राष्ट्रहित में नहीं है।

2024 के लोकसभा चुनाव जीतेगी भाजपा

विदेश मंत्री ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीत मिलेगी। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को आदत है कि वे जब भी देश से बाहर जाते हैं तो देश की आलोचना करते हैं। वे हमारी पार्टी के बारे में बयान देते हैं। दुनिया हमारी ओर देख रही है और वे क्या देख रहे हैं? चुनाव होते हैं, कभी हमारी पार्टी को जीत मिलती है तो कभी दूसरी पार्टी को। अगर देश में कोई लोकतंत्र नहीं है तो ऐसा नहीं होना चाहिए था। हर चुनाव का रिजल्ट एक जैसा होना चाहिए था। 2024 का रिजल्ट तो वही होगा हमें पता है।”

जयशंकर बोले राहुल गांधी को विदेशी समर्थन के काम करने की है उम्मीद

जयशंकर ने कहा कि राहुल गांधी को उम्मीद है कि भारत में बाहरी समर्थन काम करेगा। उन्होंने कहा, "अगर आप देखें, यह सभी नैरेटिव (सरकार के खिलाफ बातें) भारत में बनाए जा रहे हैं। अगर ये नैरेटिव भारत में काम नहीं कर रहे हैं, देश के लोग उनपर ध्यान नहीं दे रहे हैं तो नैरेटिव को भारत से बाहर ले जाया जाता है। वह (राहुल गांधी) उम्मीद करते हैं कि बाहरी समर्थन भारत में काम करेगा।"