सार

तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (Chief Minister K. Chandrashekhar Rao) ने पीएम मोदी (PM Moi) की अध्यक्षता में होने वाली Niti Aayog की मीटिंग का बहिष्कार कर दिया है। उधर, बिहार के सीएम नीतिश कुमार ने भी मीटिंग में नहीं आने का फैसला लिया है।

NITI Aayog meeting: तेलंगाना के चंद्रशेखर राव द्वारा नीति आयोग की मीटिंग के बहिष्कार के ऐलान के बाद अब एनडीए में शामिल नीतिश कुमार ने भी पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली इस मीटिंग से दूरी बना ली है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने दूसरी बार प्रधानमंत्री की मीटिंग में जाने से परहेज किया है। पिछले काफी समय से एनडीए के प्रमुख दल बीजेपी से नाराज चल रहे नीतिश कुमार, केंद्र सरकार या बीजेपी सरकार की प्रत्येक मीटिंग में अपने अधीनस्थ अधिकारियों या मंत्रिमंडल सहयोगियों को भेज रहे हैं। हालांकि, नीति आयोग की मीटिंग में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त किसी के भाग लेने की इजाजत नहीं होने पर बिहार का कोई भी प्रतिनिधि इस मीटिंग में शिरकत नहीं कर सकेगा।

एक महीने में दूसरी बार नीतिश ने किया इनकार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक महीने में दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले किसी कार्यक्रम में शामिल न होकर नाराजगी जताई है। सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग की सोमवार को दिल्ली में होने वाली बैठक में बिहार का कोई प्रतिनिधि नहीं होगा। नीतिश कुमार, नीति आयोग की रैंकिंग से भी नाराज ही रहते हैं। नीतिश ने नीति आयोग की समय-समय पर आलोचना भी की है। आयोग द्वारा बिहार राज्य विकास की रैंक में सबसे निचले पायदान पर रखता है।

पहले कब मीटिंग से दूरी बनाई  किया था नीतिश ने

इससे पहले पिछले महीने मुख्यमंत्री नीतिश कुमार, निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए पीएम मोदी द्वारा आयोजित रात्रिभोज और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के उद्घाटन समारोह से भी दूर रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई मुख्यमंत्रियों की बैठक के लिए अपने डिप्टी भेजा था।

विधानसभा चुनाव के पहले से नाराज चल रहे नीतिश

भाजपा के साथ नीतीश कुमार के मनमुटाव की खबरें काफी दिनों से आ रही हैं। नीतिश कुमार के 2020 के विधानसभा चुनावों में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन के बावजूद मुख्यमंत्री के रूप में वापसी करने के कुछ ही समय बाद से ही कलह शुरू हो गई थी। हालांकि, अब तो दोनों दलों के बीच नियमित तकरार सामने आने लगे हैं। हाल ही में अग्निपथ योजना को लेकर आमना-सामना हुआ था, जाति जनगणना पर भी दोनों दल और नेता खुलकर विरोध कर रहे हैं।

केसीआर ने तो ऐलानिया बहिष्कार किया

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि भारत एक मजबूत राष्ट्र के रूप में तभी विकसित हो सकता है जब राज्य विकसित हों। मजबूत और आर्थिक रूप से जीवंत राज्य ही भारत को एक मजबूत देश बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए, मुझे 7 अगस्त, 2022 को होने वाली नीति आयोग की 7वीं शासी परिषद की बैठक में भाग लेना उपयोगी नहीं लगता है। मैं केंद्र सरकार की वर्तमान प्रवृत्ति के खिलाफ कड़े विरोध को दर्ज कराने के रूप में इसके बॉयकाट का फैसला ले रहा हूं। पढ़ें पूरी खबर...

यह भी पढ़ें:

Niti Aayog की मीटिंग का KCR ने किया बॉयकाट, राज्यों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया का लगाया आरोप

फिल्म प्रोड्यूसर्स-डिस्ट्रीब्यूटर्स के 40 ठिकानों पर IT रेड, 200 करोड़ से अधिक की बेहिसाब संपत्ति मिली

महंगाई व बेरोजगारी पर कांग्रेस के विरोध पर Amit Shah का बड़ा बयान, बोले-यह प्रदर्शन राम मंदिर के खिलाफ...

जेल में बंद अर्पिता मुखर्जी की जान को खतरा! खाना टेस्ट होने के बाद ही खाएंगी, 24 घंटे गार्ड्स की सुरक्षा और...

पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद पहली बार दिल्ली पहुंची ममता बनर्जी ने की PM Modi से मुलाकात