सार

राहुल गांधी के मामले में कांग्रेस द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर असम के मुख्यमंत्री ने तंज कसा है। असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि राहुल गांधी के लिए किसी के पास टाइम नहीं है।

 

Himant Biswa Sarma. राहुल गांधी के मामले में कांग्रेस द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर असम के मुख्यमंत्री ने तंज कसा है। असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि राहुल गांधी के लिए किसी के पास टाइम नहीं है। असम के सीएम ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने काम में बिजी हैं और किसी के पास राहुल के लिए टाइम नहीं है। असम मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भी तंज कसा है।

हिमंत बिस्व सरमा ने कसा तंज

असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि राहुल गांधी ने माफी मांग ली होती तो शायद उन्हें कोई सजा नहीं मिलती। लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। यह जो कुछ भी हुआ है, वह उनके घमंड की वजह से हुआ है। वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी के सूरत कोर्ट पहुंचने पर तंज कसा था। कहा था कि कोर्ट में पहुंचकर अपना घमंड दिखाना अच्छी बात नहीं है।

ज्यूडिशियरी पर दबाव की कोशिश

बीजेपी लीडर ने मीडिया से बात करते हुए कि आप सूरत कोर्ट में अपना एरोगेंस दिखाने के लिए गए थे, ताकि ज्यूडिशियरी को दबाव में लिया जा सके। सोमवार को राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता सूरत कोर्ट पहुंचे थे। इनमें राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हिमाचल प्रदेश के सीएम भी सूरत कोर्ट पहुंचे थे। राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस लीडर प्रियंका गांधी वाड्रा भी साथ थीं।

सूरत कोर्ट से हुई थी सजा

गुजरात की सूरत कोर्ट ने ही मानहानि मामले में दो साल की सजा सुनाई है और इसके बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी समाप्त हो गई। इस मुद्दे पर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने नेता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं बीजेपी भी पलटवार कर रही है।

यह भी पढ़ें

काशी-तमिल संगमम: प्रतिभागियों को पीएम मोदी ने दिया जवाब- आप सब 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के प्रतीक हैं