Viral Video: केरल के त्रिशूर स्थित प्रसिद्ध गुरुवायुर मंदिर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। हां एक गैर-हिंदू महिला व्लॉगर ने मंदिर के तालाब में अपने पैर धोते हुए वीडियो बनाया। वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर में हड़कंप मच गया
Viral Video: केरल के त्रिशूर स्थित प्रसिद्ध गुरुवायुर मंदिर से एक मामला सामने आया है। यहां एक गैर-हिंदू महिला व्लॉगर ने मंदिर के तालाब में अपने पैर धोते हुए वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर में हड़कंप मच गया और प्रशासन ने तालाब में शुद्धिकरण का अनुष्ठान कराया।
तालाब में पैर धोते हुए वीडियो वायरल
बता दें कि बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जैस्मीन जाफर ने गुरुवायुर मंदिर के तालाब में अपने पैर धोते हुए वीडियो बनाया था। इसके बाद मंदिर ने तालाब का शुद्धिकरण अनुष्ठान किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक मंदिर के तालाब में वीडियो बनाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है और गैर-हिंदुओं को भी तालाब में प्रवेश की अनुमति नहीं है।
अनुष्ठान पूरा होने के बाद ही भक्तों को अंदर जाने की अनुमति
गुरुवायुर देवास्वोम ने कहा कि जैस्मीन जाफर ने इस कदम से मंदिर की परंपराओं का उल्लंघन किया और तालाब को अपवित्र कर दिया। इसलिए मंदिर में दर्शन आज सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक रोक दिए गए हैं। शुद्धिकरण अनुष्ठान पूरा होने के बाद ही भक्तों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि शुद्धिकरण अनुष्ठान के दौरान छह दिन तक पूजा होगी, जिसमें 18 पूजाएं और 18 शीवेलियां शामिल हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मंदिर में दर्शन पर लगे अस्थायी प्रतिबंधों का पालन करें।
यह भी पढ़ें: अमेरिका का नया टैरिफ झटका, भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का जारी किया नोटिस, 27 अगस्त से होगा लागू
6 दिन पहले बनाया था वीडियो
देवस्वोम प्रशासक ओबी अरुण कुमार ने इस मामले में मंदिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि हाई कोर्ट ने मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्रों में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर रोक लगाई थी, लेकिन जैस्मीन जाफर ने मंदिर के तालाब की पवित्रता का उल्लंघन किया। पुलिस ने भी कहा कि अदालत के निर्देशों के मुताबिक मामले को दर्ज किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जैस्मीन ने यह वीडियो छह दिन पहले बनाया था। इसके बाद उन्होंने ये वीडियो सोशल मीडिया से हटा लिया था और माफी भी मांगी था। उन्होंने कहा कि उन्हें मंदिर के नियमों के बारे में जानकारी नहीं थी।
