सार

जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं के मद्देनजर सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। एनएसजी डीजीपी नलित प्रभात को जम्मू-कश्मीर का नया पुलिस प्रमुख नियुक्त किया गया है।

Jammu-Kashmir new DGP: जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी घटनाओं में इजाफा की वजह से आलोचनाओं से घिरी सरकार ने केंद्र शासित राज्य में बड़ा फेरबदल किया है। केंद्र ने इंटर-कैडर प्रतिनियुक्ति करते हुए एनएसजी के डीजीपी नलित प्रभात को एमजीएमयूटी कैडर में ट्रांसफर करने के बाद अब जम्मू-कश्मीर का नया पुलिस प्रमुख बनाया है। इंटर-कैडर ट्रांसफर के 12 घंटे के भीतर उनको नया डीजीपी बनाने का ऐलान किया गया है। नलिन प्रभात आंध्र प्रदेश के 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। केंद्र शासित राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थितियां तो बिगड़ी ही थीं, निवर्तमान डीजीपी आरआर स्वैन, विपक्षी दलों के नेताओं पर कमेंट की वजह से भी सुर्खियों में रहे हैं।

30 सितंबर को आरआर स्वैन हो रहे रिटायर

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वैन 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं। वह 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। स्वैन के रिटायर होने तक नलिन प्रभात स्पेशल डीजी के रूप में यहां तैनात रहेंगे।

गृह मंत्रालय ने नए पुलिस प्रमुख का किया ऐलान

गृह मंत्रालय ने नलिन प्रभात को जम्मू-कश्मीर पुलिस का अगला डीजीपी बनाए जाने का आदेश जारी करते हुए गृह मंत्रालय ने कहा कि वह 30 जून को रिटायर हो रहे आरआर स्वैन की जगह लेंगे। तत्काल में उनको जम्मू-कश्मीर पुलिस का स्पेशल डीजी बनाया गया है। गृह मंत्रालय ने इंटर-कैडर ट्रांसफर किया है। एजीएमयूटी यानी अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश कैडर। इस कैडर का नियंत्रण प्राधिकरण गृह मंत्रालय है।

केंद्र शासित राज्य में रह चुके हैं नलिन

केंद्र शासित राज्य के अगले डीजीपी नलिन प्रभात, जम्मू-कश्मीर में 12 साल से अधिक समय तक विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे हैं। वह आतंकवाद पर लगाम कसे जाने के लिए यहां चलाए जाने वाले ऑपरेशन्स से भी पूर्व से ही वाकिफ हैं। वे पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक और जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के महानिरीक्षक के रूप में काम कर चुके हैं। दरअसल, नलिन प्रभात की नियुक्ति राज्य में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को देखते हुए किया गया है। सरकार ने केंद्र शासित राज्य में चुनाव आचार संहित लागू होने के पहले नए डीजीपी का ऐलान कर दिया है।

हिमाचल प्रदेश के हैं रहने वाले नलिन प्रभात

नलिन प्रभात का जन्म हिमाचल प्रदेश के मनाली क्षेत्र के थुंगरी गांव में 14 मार्च 1968 में हुआ था। दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज के पूर्व छात्र रहे नलिन प्रभात ने बीए (ऑनर्स) और एमए किया है। 1992 में वह आंध्र कैडर के आईपीएस के रूप में नियुक्ति पाए थे।

यह भी पढ़ें:

लाल किला पर तिरंगा न फहराने वाले प्रधानमंत्रियों के अनसुने किस्से