सार
भारत में कोरोना का असर तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना की चपेट में आए मरीजों में से अब तक 2 लोगों ने दम तोड़ दिया है। वहीं, संक्रमित मरीजों की संख्या 83 तक पहुंच गई है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा तमाम कदम उठाए जा रहे हैं।
नई दिल्ली. कोरोना का कहर भारत में भी बढ़ता जा रहा है। कोरोना की चपेट में आए एक और मरीज की भी मौत हो गई है। भारत में मौत का यह दूसरा मामला है। इससे पहले कुलबर्गी में 76 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया था। दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती 68 साल की महिला ने दम तोड़ा दिया। इन सब के बीच राहत भरी खबर सामने आई है कि कोरोना के चपेट में आए 10 लोगों ठीक हो गए हैं। हालांकि अभी भी 73 लोगों का इलाज जारी है। जबकि 2 लोगों की मौत हो चुकी है।
केंद्र सरकार देगी 4-4 लाख रुपए
गृह मंत्रालय ने कोरोनावायरस से किसी व्यक्ति की मौत होने पर उसके परिवार को 4 लाख रु. का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके लिए राज्य आपदा राहत कोष से मदद दी जाएगी। कोरोना संबंधी राहत कार्यों में शामिल व्यक्तियों को भी मुआवजे के दायरे में रखा गया है। 13 राज्यों में संक्रमण फैल चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 83 मामलों की ही पुष्टि की है।
पहले अंतिम संस्कार की नहीं मिली इजाजत
कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली में हुई महिला की मौत के बाद परिजन आज यानी शनिवार को निगमबोध घाट पर उसका अंतिम संस्कार करने पहुंचे। जहां घाट प्रशासन ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। इससे परिजनों में गहरा रोष है। रिश्तेदारों का कहना है कि उन्होंने इस बाबत निगम बोध घाट के हेड को फोन किया था और उन्हें स्थिति बताई थी। उन्होंने कहा कि डेड बॉडी यहां से ले जाएं और दूसरी जगह जाकर संस्कार कर दें। परिजन अंतिम संस्कार के लिए निगम घाट पर ही घंटों तक जमे रहे। जिसके बाद चिकित्सकों की टीम की निगरानी में महिला का अंतिम संस्कार किया गया।
सीएनजी शवदाह गृह में हुआ अंतिम संस्कार
निगमबोध घाट प्रशासन ने पहले अंतिम संस्कार रोक दिया था। वहां के कर्मचारी कोरोनावायरस से जान गंवाने के मामले में अंतिम संस्कार को लेकर डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइंस जानना चाहते थे। अस्पताल प्रशासन भी शुरुआत में शव सौंपने के पक्ष में नहीं था। परिवार चाहता था कि निगमबोध घाट पर लकड़ियों से अंतिम संस्कार किया जाए, लेकिन एमसीडी के अफसरों की सलाह थी कि लोधी रोड इलेक्ट्रिक शवदाह गृह पर अंतिम संस्कार कराएं। बाद में अस्पताल के डॉक्टरों और एमसीडी के अफसरों की मौजूदगी में निगमबोध घाट पर ही सीएनजी शवदाह गृह में महिला का अंतिम संस्कार हुआ।
बेटे को लगाया गले, खुद हो गई संक्रमित
महिला का बेटा विदेश से लौटा था, जिसे कोरोना वायरस का संक्रमण था। मां ने भावनाओं में बहकर बेटे को गले लगाया और जिसके बाद वह भी कोरोना वायरस के चपेटे में आ गई। अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार बुजुर्ग महिला को डायबिटीज की भी बीमारी थी। देश में अब तक कोरोना के 89 मामले सामने आ चुके हैं।
केरल में सबसे अधिक 22 मरीज, कुल 83
देश में कोरोना के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब तक कुल 83 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है। इनमें इटली के 16 नागरिक भी शामिल हैं। हालांकि भारत में चार मरीज इस बीमारी से पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं, जिसके कारण घबराने की जरूरत नहीं है।
दिल्ली में कोरोना वायरस के 6 मामले, हरियाणा में 17, केरल में 22, राजस्थान में 3 मामले, तेलंगाना में एक मामला, उत्तर प्रदेश में 11 मामले, लद्दाख में 3 मामले, तमिलनाडु में एक मामला, जम्मू-कश्मीर में 2 मामले, पंजाब में एक मामला, कर्नाटक में 7 मामले, आंध्र प्रदेश में एक मामला और महाराष्ट्र में 17 मामले सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें- 43 दिन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1 से 81 तक पहुंची, Photos में देखें भारत में वायरस का प्रभाव
चीन के बाद इटली में सबसे अधिक मौतें
चीन से शुरु हुआ यह वायरस तेजी से दुनियाभर में पैर पसार रहा है। चीन के बाद इटली में भी हालत खराब हो चुकी है और लगातार लोगों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं। चीन के बाद इटली में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या सबसे अधिक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस से इटली में अब तक 1000 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, ईरान में भी मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।
दुनिया भर में 5081 लोगों की मौत
कोरोना वायरस से दुनियाभर में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। दुनिया भर के कई देशों में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 5081 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि इसके संक्रमण में आने वालों की संख्या एक लाख 38 हजार 153 से ज्यादा हो चुकी है। वहीं, 70 हजार से ज्यादा लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। चीन के बाद कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले यूरोप में देखने को मिले हैं।
कोरोना वायरस से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें
क्या है कोरोना वायरस और क्या है इसके लक्षण, जानिए बचने के लिए क्या-क्या उपाय करें
रामदेव ने दिया कोरोना से बचने के देसी उपाय, कहा-ऐसा किया तो छू भी नहीं सकता वायरस
कोरोना वायरस की पहली तस्वीर, भारत सहित दुनिया में ऐसे मचाई तबाही
कोरोना वायरस को लेकर 10 बड़ी अफवाहें और उसका सच
कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने उठाए ये कदम