सार

14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला है। इससे पहले स्टेडियम में हमले की धमकी मिली है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

 

नई दिल्ली। इन दिनों भारत में एकदिवसीय क्रिकेट का विश्वकप (ODI World Cup 2023) खेला जा रहा है। इसका एक अहम मुकाबला 14 अक्टूबर को गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान टकराने वाले हैं।

इससे पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हमले की धमकी मिली है। इस मामले में अहमदाबाद पुलिस के क्राइम ब्रांच ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उस पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हमले की धमकी वाला ईमेल भेजने का आरोप है।

अपने नाम का इस्तेमाल करते हुए भेजा धमकी भरा ईमेल

गुजरात के राजकोट से गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का कोई पुराना आपारधिक रिकॉर्ड नहीं है। गुजरात पुलिस के एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने स्टेडियम में बम विस्फोट की धमकी दी थी। पुलिस ने इस मामले में अधिक जानकारी नहीं दी है। पकड़ा गया आरोपी मूल रूप से मध्यप्रदेश का है। उसने अपने नाम का इस्तेमाल करते हुए धमकी भरा ईमेल भेजा था।

सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएंगे 11 हजार जवान

गौरतलब है कि अहमदाबाद पुलिस ने भारत-पाकिस्तान विश्व कप क्रिकेट मैच के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस मैच को देखने के लिए भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है। गुजरात पुलिस , NSG (National Security Guard), RAF (Rapid Action Force) और होम गार्ड्स के 11 हजार से अधिक जवानों को 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम की सुरक्षा में लगाया जाएगा। इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का उद्देश्य किसी भी संभावित खतरे को रोकना है ताकि दर्शक सुरक्षित रहें और खेल का आनंद ले सकें।