सार

ओडिशा के गंजम जिले में दो बसों के बीच हुई टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई और 8 घायल हो गए। घायलों को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

 

गंजम। ओडिशा के गंजम जिले रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात दो बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर में दस लोगों की मौत हो गई और 8 घायल हुए। हादसा दिगपहांडी थाना क्षेत्र में हुआ।

गंजम के डीएम जिला मजिस्ट्रेट दिब्या ज्योति परिदा ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। 10 लोगों की मौत हुई है। इस मामले में जांच की जा रही है। हम घायलों को हर संभव मदद देने की कोशिश कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख, मिलेगा 3-3 लाख रुपए मुआवजा
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे पर दुख जताया है। इसके साथ ही सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की गई है। पटनायक ने ट्वीट किया,"गंजम में बस दुर्घटना की खबर अत्यंत दुखद है। इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं मृतकों की अमर आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"