सार

यूपी के सीतापुर में एक बेटे ने अपनी ही मां को फावड़े से काट डाला और उसके सिर विहीन शरीर को घर में छिपाकर रखा। वहीं ओडिशा में पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी और सिर लेकर पुलिस थाने पहुंच गया।

Murder Cases. देश में अलग-अलग राज्यों में ऐसी सनसनीखेज हत्याएं सामने आई हैं, जिनके बारे में शायद ही कोई कल्पना करता होगा। यूपी के सीतापुर में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि वह बेटे के नाम जमीन ट्रांसफर नहीं कर रही थी। दूससरी घटना ओडिशा की है, जहां पति ने अपनी पत्नी का गला रेत दिया और कटे गले को लेकर ही पुलिस थाने पहुंच गया। वहीं महाराष्ट्र में एक महिला ने अपने 61 वर्षीय पति को पेंशन के पैसों के लिए आग के हवाले कर डाला।

मां का फावड़े से काटा और बॉडी घर में छिपाई

यूपी के सीतापुर में चौंकाने वाले हत्याकांड ने सनसनी फैला दी है। सीतापुर के तालगांव पुलिस थानाक्षेत्र के मेजापुर गांव में यह घटना हुई है। सीतापुर पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय दिनेश पासी ने अपनी मां कमला देवी (65) को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वह जमीन बेटे के नाम से ट्रांसफर नहीं कर रही थी। इस घटना ने आसपास के एरिया में दहशत फैसा दी क्योंकि बेटे ने खेती करने वाले फावड़े से ही मां को काट डाला और सिर विहीन शरीर को घर में ही छिपाकर रखा था। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया है।

ओडिशा में पत्नी का गला लेकर पहुंचा थाने

ओडिशा के नयागढ़ जिले में बिदापाजू गांव के रहने वाले 35 वर्षीय अर्जुन बाघा ने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह पत्नी का कटा हुआ गला लेकर सीधे पुलिस थाने पहुंच गया, जिससे वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने बताया कि अर्जुन को अपनी पत्नी पर शक था कि उसका किसी दूसरे व्यक्ति के साथ संबंध है। बस, इसी शक में उसने जघन्य हत्याकांड को अंजाम दे दिया।

पेंशन के लिए पत्नी ने पति को लगा दी आग

महाराष्ट्र के कल्याण शहर में पत्नी ने पेंशन के पैसों के लिए अपने 61 वर्षीय पति को आग के हवाले कर दिया। बुरी तरह से झुलसे पति का हॉस्पिटल में ईलाज कराया जा रहा है। महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि पत्नी और पति के बीच पेंशन के पैसों को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद पत्नी ने पति को आग लगा दी। किसी तरह से उसकी जान बची है और ईलाज कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

गोगामेड़ी हत्याकांड: दोनों मेन शूटर सहित तीन गिरफ्तार, दोस्त के शराब ठेके को बनाया था ठिकाना