प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। ऐसे में शपथ ग्रहण से पूर्व ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पीएम मोदी 3.0 की अद्भुत कलाकृति रेत पर उकेरी है।   

नेशनल डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली में तो तैयारी चल ही रही है। कई सारे कलाकार भी पीएम मोदी को अपने टैलेंट के जरिए बधाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने भी शपथ ग्रहण से पूर्व समुद्र तट पर पीएम मोदी 3.0 की कलाकृति रेत पर उकेर कर उन्हें बधाई दी है। पीएम मोदी की रेत पर उकेरी इस कलाकृति को देखने वालों और इसकी तस्वीर और सेल्फी लेने वालों की होड़ लग रही है।

पहले भी बना चुके पीएम की कई सैंड आर्ट
ओडिशा के रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कई सारे आकर्षक और चर्चित सैंड आर्ट बनाकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। पीएम मोदी तक सुदर्शन पटनायक की सैंड आर्ट की तारीफ कर चुके हैं। सुदर्शन ने आज मोदी 3.0 सैंड आर्ट बनाई है। इससे पहले पीएम मोदी के इलेक्शन में जीतने और राम मंदिर उद्घाटन के साथ अन्य कई मौकों पर सुदर्शन सैंड आर्ट बनाकर पीएम मोदी को डेडिकेट कर चुके हैं। 

Scroll to load tweet…

दिल्ली भर में लगाए जा रहे पीएम के पोस्टर
राष्ट्रपति भवन में पीएम नरेंद्र मोदी का आज शाम को शपथ ग्रहण होना है। इससे पहले दिल्ली में शपथ ग्रहण की तैयारी तेजी से चल रही है। दिल्ली के विभिन्न मार्गों खास राष्ट्रपति भवन के आसमापास के सभी मार्गों पर पीएम मोदी के पोस्टर लगाए जा रहे हैं। हर सड़क पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह से संबंधित फोटो लगाए जा रहे।