- Home
- National News
- लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के परिवार में एक से बढ़कर एकः कोई डॉक्टर-कोई CA, बेटी क्रैक कर चुकी है UPSC
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के परिवार में एक से बढ़कर एकः कोई डॉक्टर-कोई CA, बेटी क्रैक कर चुकी है UPSC
- FB
- TW
- Linkdin
ओम बिरला 18 वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए
राजस्थान की कोटा बूंदी लोकसभा सीट से सांसद ओम बिरला 18 वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए हैं। इसके बाद राजस्थान में जश्न का माहौल है।
NDA ने लगातार दूसरी बार ओम बिरला को अपना अध्यक्ष पद उम्मीदवार घोषित किया
NDA ने लगातार दूसरी बार ओम बिरला को अपना अध्यक्ष पद उम्मीदवार घोषित किया। इसके बाद आज ध्वनिमत से वह लोकसभा अध्यक्ष चुने गए।
बिरला परिवार पढ़ाई के मामले में भी काफी आगे
लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजनीति के अलावा बिरला परिवार पढ़ाई के मामले में भी काफी आगे है।
ओम बिरला खुद B.COM और M.COM डिग्री होल्डर
ओम बिरला खुद B.COM और M.COM डिग्री होल्डर। इसके बाद यह राजनीति में सक्रिय हुए और तीन बार विधायक और दो बार सांसद चुने गए।
ओम बिरला की है दो बेटी
ओम बिरला की बड़ी बेटी आकांक्षा चार्टर्ड अकाउंट है, जिसकी शादी भी हो चुकी है। वही छोटी बेटी का नाम अंजलि बिरला है।
ओम बिरला की पत्नी अमिता डॉक्टर
ओम बिरला की पत्नी अमिता डॉक्टर है। अमिता और ओम बिरला की शादी साल 1991 में हुई।
ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला
अंजलि बिरला साल 2020 में UPSC की परीक्षा पास कर चुकी है। इसके बाद इन्हें रिजर्व लिस्ट में रखा गया। हालांकि अब यह भारतीय रेल सेवा में नौकरी कर रही है।
ओम बिरला के पिता सेल टैक्स विभाग के थे कर्मचारी
ओम बिरला के पिता श्रीकृष्ण बिरला भी बड़े सेल टैक्स विभाग से रिटायर हो चुके हैं।
अमिता और ओम बिरला की शादी
अमिता और ओम बिरला की शादी साल 1991 में हुई।
ओम बिरला की पुरानी तस्वीर
ये तस्वीर ओम बिरला की उस समय की है, जब वो अपने दोनों छोटी बेटियों की साथ किसी जगह पर छुट्टियां बिताने के लिए पहुंचे हुए थे।
छुट्टियां बिताते हुए ओम बिरला
ओम बिरला अपने परिवार वालों के साथ छुट्टियां बिताते हुए। इनमें उनके दोनों बच्चे और पत्नी है।