सार
manipur axis bank theft case: मणिपुर में दो महीने से बंद एक्सिस बैंक शाखा में एक करोड़ की चोरी का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
नेशनल डेस्क। मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। हिंसा में अब तक कई जानें भी जा चुकी हैं। संकट झेल रहे मणिपुर पर अब ए और मुसीबत आ गई है। प्रदेश के चुराचांदपुर जिले की एक्सिस बैंक शाखा से कथित तौर पर तकरीबन 1 करोड़ रुपये की नकदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। प्रदेश में जातीय हिंसा के कारण बैंक 4 मई से ही बंद कर दिया गया था। सोमवार को बैंक खुला तो चोरी की घटना का पता चला। पुलिस घटना की छानीबीन कर रही है।
4 मई के बाद से बंद था बैंक
चर्चा यह भी थी कि बैंक में डकैती हुई है। हालांकि प्राइमरी इनवेस्टीगेशन के बाद यह सामने आया है कि यह डकैती नहीं बल्कि चोरी थी. ऐसा इसलिए क्योंकि 3 मई को मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के बाद 4 मई से बैंक शाखा बंद थी और इसे सोमवार को ही खोला गया है।
बाथरूम की खिड़की तोड़कर घुसे चोर
जांच में यह सामने आया है कि बाथरूम की खिलड़ी तोड़कर कुछ संदिग्ध बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम में घुसे थे और स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार में एक छेद भी किया था। बैंक मैनेजर के स्ट्रांग रूम की चाबियों के साथ आने के बाद और डीपली जांच की जाएगी।
सर्च ऑपरेशन में 10 ठिकानें नष्ट
पिछले 24 घंटों में राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों ने घाटी और पहाड़ी दोनों जिलों के संवेदनशील और सीमावर्ती इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया और आतंकवादियों और उपद्रवियों की ओर से बनाए गए कुल 10 अवैध ठिकानों को बर्बाद कर दिया।
ये भी पढ़ें. SBI बैंक चोरी: चोरों के सटीक अंदाजे से पुलिस भी है हैरान, जानें 5 बिंदु जो रेकी की तरफ करते है इशारा
कई इलाकों में गोलीबारी की सूचना
रविवार देर शाम से डंपी रेंज, खोइजुमंतबी, लंग्ज़ा, के. गेलजांग, के. सोंगनुंग, बेथेल, अपुनलोक, कांगचुप तलहटी और कौट्रक गांव क्षेत्रों में हथियार बलों के बीच गोलीबारी की सूचना मिली है। गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सिंगदा, कदांगबंद और गेलजांग इलाकों में भी गुटों के बीच गोलीबारी हुई. जेलजांग पहाड़ी रेंज में एक एमआई राइफल के साथ गोली से घायल व्यक्ति का शव मिला।