सार

रांची के कुणाल किशोर ऑनलाइन किराए के फ्रॉड का शिकार होकर 61 हजार रुपये गंवा बैठे। टेलीकम्युनिकेशन मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि ऐसे हजारों मामले सामने आ रहे हैं, जहाँ लोग नए-नए तरीकों से ठगे जा रहे हैं।

Telecommunication fraud shocking data: झारखंड की राजधानी रांची के रहने वाले 26 साल के कुणाल किशोर को अपना घर किराया पर देना था। उन्होंने ऑनलाइन विज्ञापन दिया। खुद को इंडियन आर्मी का अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने संपर्क किया। किराया फाइनल किया। फिर किराया ट्रांसफर करने के लिए डिटेल मांगा। कुणाल को अपना फोन नंबर और एक क्यूआर कोड भेजा। खुद ही एक रुपया ट्रांसफर कर अकाउंट को कंफर्म किया। इसके बाद अचानक से कुणाल के खाते के 61 हजार रुपये कट गए। अब कुणाल, सरकार के सभी प्लेटफार्म्स पर शिकायत दर्ज कराकर न्याय के इंतजार में है। लेकिन नतीजा सिफर है।

यह केवल कुणाल की ही कहानी नहीं है। भारत सरकार के टेलीकम्युनिकेशन मिनिस्ट्री के डेटा को देखें तो चौकाने वाला रिजल्ट सामने आएगा। देशभर में 93081 ऐसे फ्रॉड केस मंत्रालय के पास रजिस्टर्ड हुए हैं। हर रोज दर्जनों लोग देश में ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होकर अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं।

फ्रॉड का नया-नया तरीका...

टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट की मानें तो ऑनलाइन फ्रॉड में शामिल लोग तरह तरह के तरीके अपनाकर लोगों को फंसा रहे हैं। कभी बैंक अकाउंट खोलने के नाम पर तो कभी केवाईसी के नाम पर। सिमकार्ड बेचने, गैस या इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन तक के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है।

क्या कहते हैं टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के आंकड़े?

सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार, कॉल-व्हाट्सअप-एसएमएस से अबतक 93081 मामले रजिस्टर कराए जा चुके हैं। इसमें 60,730 लोगों ने अपनी शिकायत फोन कॉल से दर्ज कराई तो 29,325 व्हाट्सएप के माध्यम से और 3,026 एसएमएस के माध्यम से शिकायत की हैं। देश में सबसे अधिक ऑनलाइन फ्रॉड केस के मामले यूपी से आए हैं। इनकी संख्या 10392 से अधिक हैं।

कितने मामलों को डीओटी ने किया साल्व?

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन का दावा है कि उसने 80,209 कॉल, 5,988 व्हाट्सएप और 997 एसएमएस के माध्यम से 89,970 रिपोर्ट किए गए मामलों को साल्व कर दिया है। इसके अलावा 2,776 मोबाइल हैंडसेट, 997 हेडर और 5,988 व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक किए गए हैं। आंध्र प्रदेश के सबसे अधिक मामले साल्व किए गए हैं। यह संख्या 13380 है।

यह भी पढ़ें:

देश के दिल दहला देने वाले 5 मामले: किसी में 1 दिन तो किसी में 10 दिन में सजा