Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल वन में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में टीआरएफ के एक आतंकी को मार गिराया गया, दो दहशतगर्दों के छिपे होने की आशंका, ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा बलों ने पूरे जंगल को घेर रखा है।
Jammu and Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। एक आतंकी को मार गिराया गया है। दो दहशतगर्दों के फंसे होने की जानकारी मिली है। इनके सफाये के लिए ऑपरेशन अखल चलाया जा रहा है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है।
सैनिकों ने एक आतंकी को मारा, ऑपरेशन जारी
इंडियन आर्मी के चिनार कोर ने शनिवार सुबह X पर पोस्ट कर जानकारी दी कि एक आतंकी मारा गया है। चिनार कोर ने लिखा, "रात भर रुक-रुक कर और तेज गोलीबारी जारी रही। सैनिकों ने संतुलित गोलीबारी से जवाब दिया और घेराबंदी कड़ी की। अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। ऑपरेशन जारी है।"
टीआरएफ से जुड़ा था मारा गया आतंकी
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मारा गया आतंकी प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़ा था। वह हाल ही में हुए पहलगाम हमले से भी जुड़ा था। सैन्य बलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि अखल के जंगल में आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की। इसके जवाब में जवानों ने भी गोली चलाई।
