सार

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी मार गिराया। सर्च ऑपरेशन जारी है। घाटी में आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है।

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के सफाए के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन को लगातार सफलता मिल रही है। मंगलवार को बांदीपोर के चंदाजी इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी मार गिराया। सर्च जारी है। इससे पहले 31 जुलाई को सुरक्षाबलों ने पुलवामा अटैक सहित अन्य आतंकी हमलों में शामिल अबू सैफुल्ला उर्फ लंबू को मार गिराया था। सुरक्षाबलों ने पिछले एक साल में अब तक 88 आतंकवादियों को मार गिराया है। इनमें से कई बड़े आतंकी हमलों में शामिल रहे थे।

31 जुलाई को तालिबान से जुड़ा रहा लंबू मारा गया था
पुलवामा के नागबेरन-तरसर वन क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में 14 फरवरी, 2019 को हुए पुलवामा अटैक सहित अन्य आतंकी हमलों में शामिल अबू सैफुल्ला सहित एक अन्य आतंकी मारा गया था। इसे अदनान, इस्माइल और लंबू के नाम से भी पहचाना जाता था। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा यह आतंकी 2017 से घाटी में सक्रिय था। यह जैश के संस्थापक मौलाना मसूद अजहर का करीबी रिश्तेदार था। करीब साढ़े छह फीट हाइट होने की वजह से इसे लंबू पुकारा जाने लगा था। पुलिस अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि लंबू पाकिस्तान समर्थक मौलाना अजहर का एक बड़ा सहयोगी था। लंबू वाहन से चलने वाले आईईडी(विस्फोटक) का स्पेशलिस्ट था। इसका इस्तेमाल तालिबान अकसर अफगानिस्तान में इस्तेमाल करता है। इसी का इस्तेमाल पुलवामा अटैक में किया गया था। लंबू तालिबान से भी जुड़ा रहा। मारे गए दूसरे आतंकी की अभी पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षाबलों को इनके पास से एक एम-4 राइफल, एके-47 और 2 पिस्टल बरामद हुई हैं।

आतंकवादियों के मददगारों के घर पर भी भी छापे मारे
सुरक्षाबल आतंकवादियों के मददगारों पर भी शिकंजा कस रहे हैं। 31 जुलाई को ही गिरफ्तार आतंकवादी अहमद के शरतपोर और शोपियां स्थित घर के अलावा 8 जगहों पर छापामारी भी की थी। आतंकवादी को पिछले साल जम्मू में पकड़ा गया था।

पंजाब में बॉर्डर पर दो घुसपैठिये मारे गए
30 जुलाई की रात करीब 9 बजे पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स(BSF) ने पाकिस्तान के दो घुसपैठियों को मार गिराया था। पिछले दिनों से बॉर्डर पर ड्रोन की संदिग्ध गतिविधियां बढ़ने के बाद से सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें
PM interacts with ट्रेनी IPS: अफसरों के शौक सुनकर PM हुए खुश; 'यही आपको एक बेहतर Officers बनाएंगे'
#AssamMizoramBorder: खूनी संघर्ष के चीन की साजिश! twitter पर वायरल किए नफरत वाले पेड कैम्पेन
तमिलनाडु : क्या मछुआरों पर श्रीलंकाई नेवी अधिकारियों ने की फायरिंग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह