सार
टाइम्स हायर्ड इम्पैक्ट रैंकिंग में इस बार भारत के सौ से अधिक विश्वविद्यालयों को स्थान मिला है। ऐसा पहली बार हुआ है। इस सफलता का श्रेय भी पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व को जाता है।
नेशनल न्यूज। टाइम्स हायर एजुकेशन इम्पैक्ट रैंकिंग की ओर से विश्वविद्यालयों को हर साल रैंकिंग दी जाती है। इस बार @timeshighered इम्पैक्ट रैंकिंग 2024 में भारत के 100 से अधिक विश्वविद्यालयों को इसमें शामिल किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि भारत दुनिया का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व करने वाला देश है। इसके साथ ही इस सफलता का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को जाता है।
इम्पैक्ट रैंकिंग में भारतीय विश्वविद्यालयों में जबरदस्त उछाल
टाइम्स हायर एजुकेशन इम्पैक्ट रैंकिंग 2024 में इस बार भारतीय विश्वविद्यालयों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। इससे प्रतीत होता है देश में विश्वविद्यालयों और इंस्टीट्यूशंस के स्तर में सुधार हुआ है और अच्छे इंस्टीट्यूशंस भी खुले है जिससे @timeshighered में इसकी रैंकिंग में इतना सुधार आया है। वर्ष 2019 की बात करें तो इम्पैक्ट रैंकिंग में भारत के केवल 13 विश्वविद्यालय ही शामिल थे
125 देशों के 2152 विश्वविद्यालयों ने लिया हिस्सा
टाइम्स हायर एजुकेशन इम्पैक्ट रैंकिंग 2024 में इस बार कुल 125 देशों के 2152 विश्वविद्यालयों और इंस्टीट्यूशंस ने हिस्सा लिया। इस दौरान भारत के कुल 105 विश्वविद्यालयों को इम्पैक्ट रैंकिंग 2024 में स्थान प्राप्त हुआ। ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत के इतने अधिक विश्वविद्यालयों और इंस्टीट्यूशंस को टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग में स्थान मिला है।
पीएम मोदी को दिया श्रेय
टाइम्स हायर एजुकेशन इम्पैक्ट रैंकिंग 2024 में भारतीय विश्वविद्यालयों के शामिल किए जाने पर चलाए गए उल्लेखनीय सफल अंतर्राष्ट्रीयकरण अभियान को जाता है। सोशल मीडिया पर इस सफलता के लिए पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व की भी तारीफ की जा रही है।