सार
JNU के छात्र शरजील इमाम द्वारा 'असम को भारत से अलग करने' के बयान पर ओवैसी ने कहा, 'भारत को या उसके किसी क्षेत्र को कोई तोड़ नहीं सकता। यह एक मुल्क है, कोई मुर्गी की गर्दन नहीं है जिसे तोड़ा जा सके।
हैदराबाद. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र शरजील इमाम द्वारा 'असम को भारत से अलग करने' के बयान पर विवादों का दौर जारी है। इन सब के बीच हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी शरजील पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारत कोई मुर्गी की गर्दन नहीं है, जिसे तोड़ा जा सके।
क्या कहा ओवैसी ने ?
ओवैसी ने कहा, 'भारत को या उसके किसी क्षेत्र को कोई तोड़ नहीं सकता। यह एक मुल्क है, कोई मुर्गी की गर्दन नहीं है जिसे तोड़ा जा सके। मैं ऐसे बयानों को स्वीकार नहीं करता। मैं ऐसी बातों की निंदा करता हूं। ऐसी वाहियात बातों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'
क्या है पूरा मामला?
वायरल विडियो में शरजील भीड़ को संबोधित करते हुए कहता है, 'आप जानते हो असम में मुसलमानों के साथ क्या हो रहा है? एनआरसी वहां लागू हो चुका है और लोगों को डिटेंशन कैंपों में भेजा जा रहा है। 6-8 महीनों में हमें पता चलेगा कि सारे बंगालियों को भी मार दिया गया है, फिर चाहे वे हिंदू हों या मुस्लिम। इसलिए हमें असम के रास्ते बंद करने होंगे जिससे सेना और अन्य सप्लाई वहां न पहुंच सके। मुर्गी की गर्दन मुसलमानों के हाथ में है।'
दर्ज हुआ केस
शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक विडियो में शरजील इमाम ने बेहद भड़काऊ बातें कही हैं। इस विडियो को लेकर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और असम के गुवाहाटी में उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसमें देशद्रोह की धारा भी शामिल है। इस बीच यूपी पुलिस की दो टीमों को शरजील की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है।