वॉशिंगटन. ईरान ने इराक में 3 सैन्य बेस कैम्पों को निशाना बनाकर अमेरिका को खुली चुनौती दी है। ईरान की मीडिया का दावा है, 10 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं। इस हमले में करीब 80 लोग मारे गए। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा कि ऑल इज वेल। अभी तक सब ठीक है। नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। वैसे तो अमेरिका और ईरान के बीच यह तनाव चार दशक पुराना है। लेकिन इसमें एक हफ्ते में ज्यादा इजाफा हुआ। दरअसल, 3 जनवरी को अमेरिका ने इराक में ड्रोन हमले में जनरल कासिम सुलेमानी को समेत 8 को मार गिराया। इसके बाद ईरान लगातार अमेरिका को अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है। ऐसे में जब बुधवार को ईरान ने अमेरिका को खुली चुनौती दे दी है, तो ऐसे में यह देखना जरूरी है कि दोनों देशों में कौन कितना ताकतवर है।