पालक्कड़ में 14 वर्षीय छात्र अर्जुन ने आत्महत्या कर ली। परिवार ने एक टीचर पर इंस्टाग्राम मैसेज को लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और धमकाने का आरोप लगाया है। सहपाठी न्याय की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
पालक्कड़: पालक्कड़ के पल्लनचत्तनूर में 14 साल के अर्जुन की आत्महत्या के मामले में उसके साथ पढ़ने वाले बच्चे विरोध कर रहे हैं। कन्नाडी हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र स्कूल परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र अर्जुन के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। इस घटना में परिवार ने क्लास टीचर के खिलाफ आरोप लगाए हैं। आरोप है कि कन्नाडी हायर सेकेंडरी स्कूल की टीचर अर्जुन को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी। वहीं, कुछ छात्र टीचर के समर्थन में भी सामने आए हैं।
शिकायत है कि इंस्टाग्राम पर बच्चों के बीच मैसेज भेजने पर टीचर ने अर्जुन को धमकाया था। हालांकि, स्कूल इन आरोपों से इनकार कर रहा है। परिवार इस मामले में कुझालमंदम पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी में है। अर्जुन कन्नाडी हायर सेकेंडरी स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था। पिछली रात अर्जुन घर के अंदर फांसी पर लटका हुआ पाया गया। उसे स्कूल यूनिफॉर्म में ही मृत पाया गया। परिवार का आरोप है कि टीचर ने इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजने को लेकर उसे धमकाया और जेल में डालने की भी धमकी दी।
(नोटः आत्महत्या किसी भी चीज़ का हल नहीं है। जीने की कोशिश करें। मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मदद लें। ऐसे विचार आने पर 'दिशा' हेल्पलाइन पर कॉल करें। टोल-फ्री नंबर: 1056, 0471-2552056)
