सार
संसद में संविधान दिवस पर दो दिन की बहस शुरू। अडानी मुद्दे पर हंगामे के बीच, प्रियंका गांधी वाड्रा का पहला भाषण और पीएम मोदी का जवाब।
Parliament Constitution day debate: संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर संसद में दो दिन की बहस शुक्रवार से शुरू होगी। अडानी पर अमेरिका में अभियोग, सोनिया गांधी-जार्ज सोरोस के कथित संबंधों को लेकर हंगामा की भेंट चढ़ा शीतकालीन सत्र पहली बार सुचारू चलेगा। संसद के दोनों सदनों में चलने वाली बहस के टॉप 10 प्वाइंट्स…
- लोकसभा में सत्तापक्ष की ओर से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बहस को शुरू करेंगे। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के 12-15 सांसद इस बहस में बोलेंगे। एनडीए की ओर से जेडीएस प्रमुख व कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी, शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन मांझी और एलजेपी की शांभवी चौधरी लोकसभा में स्पीच देंगे।
- पीएम नरेंद्र मोदी समापन भाषण देंगे। प्रधानमंत्री शनिवार की शाम को बहस और विपक्ष के जवाबी हमलों का जवाब देंगे।
- संविधान दिवस डिबेट में बीजेपी, इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधेगी। इसके पूर्व आपातकाल को लेकर जून में आपातकाल को लेकर तीखी बहस हुई थी।
- आपातकाल पर जून में चर्चा पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के पहले सत्र में हुई थी। तीसरी बार मोदी सरकार ने सत्ता में वापसी तो की है लेकिन बीजेपी बहुमत से दूर रही।
- छह महीने पहले पीएम मोदी ने अपने प्रतिद्वंद्वी पर हमला करते हुए आरोप लगाया था कि सिर्फ सत्ता से चिपके रहने के लिए उसने हर लोकतांत्रिक सिद्धांत की अवहेलना की है और देश को जेल में बदल दिया है। उन्होंने कहा: जिन्होंने आपातकाल लगाया, उन्हें हमारे संविधान के प्रति अपने प्रेम का इज़हार करने का कोई अधिकार नहीं है।
- लोकसभा में पहली बार चुनकर पहुंची कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा अपना पहला स्पीच देंगी। वह विपक्ष के जवाबी हमलों का नेतृत्व करेंगी। प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस अडानी मुद्दे पर प्रधानमंत्री और भाजपा पर लगातार निशाना साध रही हैं जिससे संसदीय कामकाज लगभग पूरी तरह ठप हो गया है।
- संसद में संविधान दिवस पर दो दिवसीय डिबेट में बहस अडानी मुद्दे पर भी फोकस रहने की संभावना है। हालांकि, कांग्रेस के इस रूख पर इंडिया गठबंधन में शामिल कई दल टीएमसी, सपा आदि दूरी बनाने की कोशिश कर सकते हैं। इस सप्ताह उन्होंने खुद को इससे अलग कर लिया और कांग्रेस और भाजपा पर इतना झगड़ा करने का आरोप लगाया कि इससे शासन बाधित होता है।
- विपक्ष की ओर से डीएमके के टीआर बालू और ए राजा, महुआ मोइत्रा और तृणमूल से कल्याण बनर्जी, अखिलेश यादव आदि प्रमुख रूप से सत्तापक्ष को घेरेंगे। सपा, संभल में सांप्रदायिक हिंसा, किसानों का मुद्दो उठाएगी।
- कांग्रेस और बीजेपी ने अपने सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन की व्हिप जारी की है।
- राज्यसभा में सोमवार-मंगलवार को दो दिनों तक बहस होगी। यहां बहस की शुरूआत गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।
यह भी पढ़ें:
संसद सत्र: संविधान दिवस पर गरमाएगी बहस, BJP ने जारी की अपने स्पीकर्स की लिस्ट