सार
लोकसभा में मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (MHA Amit Shah) ने हर सवाल का जवाब दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री ने विपक्ष पर बड़े आरोप भी लगाए हैं।
Amit Shah In Parliament. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा मणिपुर हिंसा को लेकर सदन और पूरे देश को हर सवाल का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि अब राज्य में शांति बहाली हो रही है, ऐसे में विपक्ष को आग में घी डालने का काम नहीं करना चाहिए। गृहमंत्री ने विपक्ष पर आरोप लगाए कि विपक्ष कभी भी मणिपुर हिंसा के मामसे में चर्चा ही नहीं करना चाहता था।
मणिपुर हिंसा में मारे गए 107 लोग-अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में मणिपुर हिंसा पर बात करते हुए कहा कि हिंसा में 107 लोग मारे गए हैं। जून में 30 लोग मारे गए, जुलाई में 15 लोग। वहीं मई में मारे गए 107 लोगों में से 68 लोग 3, 4 और 5 मई की हिंसा में मारे गए। राज्य में हालात सुधर रहे हैं तो हमें आग में घी डालने का काम नहीं करना चाहिए।
मणिपुर हिंसा पर हर सवाल का जवाब
- 3 मई 2023 को पहली बार हिंसा शुरू हुई
- 3,4,5 मई की हिंसा में कुल 68 लोग मारे गए
- मई में हुई हिंसा में कुल 107 लोग मारे गए
- केंद्रीय बलों की तैनाती, सेना की तैनाती की गई
- जून में कुल 30 लोग हिंसा का शिकार हुए
- जुलाई में कुल 15 लोग हिंसा में मारे गए
- वायरल वीडियो मामले में 10 गिरफ्तार
- वायरल वीडियो मामला सीबीआई को सौंपा गया
- राज्य में हालात अब सुधार की ओर हैं
- गृहमंत्री ने लगातार राज्य के हालात पर नजर रखी
- पीएम मोदी ने हिंसा को गलत ठहराया
- गृहमंत्री ने दोनों समुदायों से शांति की अपील की
9 साल में 50 से अधिक बार पूर्वोत्तर गए पीएम मोदी-शाह
विपक्ष को निशाने पर लेते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 9 साल में 50 से अधिक बार पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा कर चुके हैं। इससे पता चलता है कि पूर्वोत्तर भी हमारे देश का ही हिस्सा है। विपक्ष पूर्वोत्तर पर हमसे सवाल करता है जबकि उन्होंने खुद इस क्षेत्र के लिए कुछ भी नहीं किया है।
विपक्ष पहले दिन से चर्चा से भागता रहा-अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि विपक्षी दल पहले ही दिन से किसी तरह की चर्चा मणिपुर पर नहीं करना चाहते थे। यही वजह थी कि उन्होंने हंगामा करने का रास्ता चुना। शाह ने कहा कि देश की 130 करोड़ जनता ने हमें चुनकर भेजा है ऐसे में कोई हमारी आवाज को नहीं दबा सकता है।
यह भी पढ़ें
Chandrayaan-3: कहां तक पहुंचा चंद्रयान-3 स्पेस क्राफ्ट, चांद की किस कक्षा में हुई सफल एंट्री?