सार
लोकसभा में महिला आरक्षण बिल को लेकर राजनैतिक दलों की कई बातें सामने आई हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भाषण दिया और कई बातें कहीं।
Amit Shah On Women Reservation Bill. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में विपक्षी पार्टियों को चुन-चुनकर जवाब दिया। उन्होंने राहुल गांधी के बयान को तो काउंटर किया ही, साथ में केंद्र की मोदी सरकार वाली उपलब्धियां भी गिना डालीं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण में भाजपा सरकार द्वारा महिलाओं के वेलफेयर के लिए अब तक किए गए सभी कार्यों का सिलसिलेवार ब्यौरा दिया। केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी द्वारा महिलाओं के सम्मान को लेकर बात शौचालय से शुरू की और जनधन खातों से उन्हें आत्मनिर्भर बनाने तक का खाका खींच डाला।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में क्या कहा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस देश पर 5 दशक से भी ज्यादा समय तक शासन किया है। लेकिन 11 करोड़ परिवार ऐसे मिले जिनके पास शौचालय तक नहीं था। कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारो तो दिया लेकिन कभी धरातल पर काम नहीं किया। गरीबी कैसे हटती है, पैसे से। हमने देश में 52 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते खोले और इनमें से 70 प्रतिशत खाते सिर्फ हमारी माताओं के नाम से हैं। इन खातों में इतना पैसा है कि आसपास के देशों की इकॉनमी को चला सकता है। अमित शाह ने कहा कि जिस दिन से पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली, उसी दिन से माताओं और बहनों के लिए काम करना शुरू कर दिया था।
राहुल के ओबीसी बयान पर क्या बोले अमित शाह
राहुल गांधी के सवाल पर सदन में अमित शाह ने कहा कि बीजेपी के 29 फीसदी OBC से 85 सांसद हैं। इतना ही नहीं मोदी कैबिनेट में OBC से 29 मंत्री हैं। देश भर में बीजेपी के 1358 विधायको में से 365 विधायक OBC से हैं। बीजेपी के 27 फीसदी विधायक OBC से हैं।
राहुल गांधी को अमित शाह ने दिया गजब जवाब
महिला आरक्षण बिल पर राहुल गांधी के डरो मत बयान पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल लागू करके हम वायनाड को महिला सीट आरक्षित कर देंगे तो आप बोलोगे कि यह फैसला राजनैतिक तौर पर लिया गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने जी20 सम्मेलन के दौरान भी वुमेन लेड डेवलपमेंट की बात कही थी। हमने यह बिल पास करने से पहले दुनिया को महिला शक्ति का परिचय कराया लेकिन आप यह मान लीजिए कि नरेंद्र मोदी के लिए यह कोई राजनैतिक मुद्दा नहीं है।
यह भी पढ़ें
महिला आरक्षण पर बोलते-बोलते OBC रिजर्वेशन पर क्यों पहुंचे राहुल गांधी? फिर क्या मिला जवाब