सार

बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर वीडियो पोस्ट कर इनको आजादी के पहले देश के विभाजन और हिंसा का दोषी बताया है।

Partition Horrors Remembrance day: स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले पूरा देश 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मना रहा है। बीजेपी ने 1947 में हुए देश के विभाजन और विभाजन हिंसा को याद करते हुए देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, मुस्लिम लीग और उसके नेता मोहम्मद अली जिन्ना के अलावा तत्कालीन वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन, वामपंथियों व रजाकारों को जिम्मेदार ठहराया है। बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर वीडियो पोस्ट कर इनको आजादी के पहले देश के विभाजन और हिंसा का दोषी बताया है।

 

 

वीडियो शेयर करने के साथ कविता के माध्यम से लगाया आरोप

बीजेपी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का वीडियो जारी करते हुए फेसबुक पर कविता शेयर की है। बीजेपी ने सोशल मीडिया पर लिखा: "किसने खींची ये लकीरें? किसने लहू की नदियां बहाई ? कल तक था जो आंगन हमारा, किसने वहां सरहद बनाई? 14 अगस्त 1947 का वो दिन, जब भारत की सदियों पुरानी संस्कृति को चंद लोगों ने कागज पर लकीरें खींच कर बांट दिया और इस त्रासदी ने देश की आत्मा को रक्तरंजित कर दिया।"

भावी पीढ़ी को उन परिस्थितियों से अवगत कराने के लिए यह दिवस मनाते: नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के बारे में बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज नई दिल्ली में 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी के आह्वान पर मनाए जाने वाला यह दिवस हमारी भावी पीढ़ी को आज़ादी के समय की विकट परिस्थितियों से अवगत कराएगा और सशक्त व विकसित राष्ट्र निर्माण के लिए हमें प्रेरित करेगा। यह दिवस अतीत के उस काले अध्याय का स्मरण कराता है जिसने हमारे महान राष्ट्र के टुकड़े कर असंख्य निर्दोष लोगों को हिंसा, बर्बरता व विस्थापन की आग में झोंक दिया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि तुष्टिकरण की जिस ओछी राजनीति के कारण लाखों लोगों का रक्त बहा, वह आज भी देश में निरंतर चल रहा है।

यह भी पढ़ें:

ग्रैमी अवार्ड विनर Ricky Kej और 100 लोगों की टीम ने जन-गण-मन...में भरा 140 करोड़ भारतीयों का जोश, देखें राष्ट्रगान का NEW VIDEO