सार
कई यात्रियों ने बताया कि वे भीग गए। कई लोगों ने चादरों से पानी पोंछा। अंततः, यात्रियों के विरोध के बाद, झाँसी पहुँचने पर अधिकारी कोच में आए।
ट्रेन में असुविधाएँ और भीड़भाड़ अक्सर खबरों में रहती हैं। ऐसी ही एक खबर अब जबलपुर-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस से आ रही है। बताया जा रहा है कि ट्रेन के एसी कोच में छत से सीटों पर पानी टपक रहा था.
जबलपुर से दिल्ली जाने वाली 22181 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस जैसे ही सागर दमोह के पास पहुँची, एसी कोच की छत से पानी टपकने लगा। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन के M-3 एसी कोच की छत से पानी टपक रहा था और इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। पानी टपकने से लोगों को अपनी सीटों से हटना पड़ा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पानी टपकना शुरू होने के कुछ ही देर बाद इसकी तीव्रता बढ़ गई और इससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई। कई यात्रियों ने बताया कि वे भीग गए। कई लोगों ने चादरों से पानी पोंछा। अंततः, यात्रियों के विरोध के बाद, झाँसी पहुँचने पर अधिकारी कोच में आए। उन्होंने पानी वाली जगहों को साफ किया। इसके बाद, उन्होंने पानी टपकने वाली जगह पर बाल्टी रख दी. शिकायत के बाद कोच में पहुँचे रेलवे के जूनियर इंजीनियरों का कहना है कि मामूली सी दिक्कत थी। इसे ठीक कर दिया गया था.