सार

एक तरफ राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में पूरा भारत एकजुट दिख रहा है, वहीं दूसरी तरफ राजनीति भी कम नहीं हो रही है। तमिलनाडु सरकार ने राम मंदिर कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्ट पर रोक का ऑर्डर दिया है।

 

Ram Mandir Ayodhya. तमिलनाडु सरकार ने राम मंदिर कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्ट पर रोक का ऑर्डर दिया तो यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार से न सिर्फ जवाब मांगा बल्कि यह भी कहा कि लाइव स्ट्रीमिंग से सिर्फ इस वजह रोक नहीं लगाई जा सकती कि यह दूसरे समुदाय का कार्यक्रम है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर लाइव प्रसारण पर से रोक हटा ली गई है।

तमिनाडु सरकार ने क्या ऑर्डर दिया था

तमिलनाडु सरकार ने नोटिस जारी कर कहा था कि राम मंदिर कार्यक्रम के लिए न तो एलईडी लगाई जा सकती है और न ही लाइव प्रसारण किया जाएगा। तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में यह कहा कि किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है और सभी लोग पूजा अर्चना कर सकती हैं। कहा कि पूजा, अर्चना, भजनों पर कोई प्रतिबंध नहीं है और यह याचिका राजनीति से प्रेरित है।

अयोध्या में लगा मशहूर हस्तियों का जमावड़ा

राम मंदिर उद्घाटन समारोह कार्यक्रम के लिए बॉलीवुड से अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल, रनबीर कपूर और आलिया, माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने, बॉलीवुड डायरेक्टर्स के अलावा कंगना रानौत पहुंच चुकी हैं। क्रिकेट के दिग्गज सितारे भी अयोध्या पहुंचे हैं। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेहमानों का स्वागत किया। RSS प्रमुख मोहन भागवत राम मंदिर पहुंचे हैं। उन्होंने संतों को हाथ जोड़कर प्रणाम किया।

अमेरिका में लगा जय श्रीराम का नारा

दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले भारतीय जय श्रीराम का उद्घोष कर रहे हैं। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले यह सेलिब्रेशन पूरी दुनिया में भारतीयों की पहचान बन रहा है। अमेरिका का सैन फ्रांसिस्को शहर भी इससे अछूता नहीं है। गोल्डेन सिटी के नाम से मशहूर इस शहर के मंदिरों में भारतीयों ने राम भजन से धूम मचा दी। लोग पारंपरिक भारतीय वेशभूषा में भगवा झंडा लेकर सड़कों पर दिखाई दिए। यह नजारा किसी के लिए भी आश्चर्य से भरने जैसा था क्योंकि इस तरह का माहौल पहले कभी नहीं देखा गया।

यह भी पढ़ें

Watch Video: PM मोदी के प्लेन से कैसी दिखी राम नगरी अयोध्या, नजारा देख हो जाएंगे अभिभूत