सार

लोकसभा चुनाव के ऐलान के पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपये की कमी की गई है। पेट्रोल-डीजल की घटी हुई कीमतें शुक्रवार सुबह छह बजे से प्रभावी हो जाएंगी।

Petrol Diesel Price slashed: लोकसभा चुनाव के ऐलान के पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपये की कमी की गई है। पेट्रोल-डीजल की घटी हुई कीमतें शुक्रवार सुबह छह बजे से प्रभावी हो जाएंगी। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने मोदी सरकार के इस फैसले की जानकारी ट्वीटर पर शेयर करते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम दो रुपये कम करके पीएम मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है।

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने पीएम मोदी को दिया श्रेय

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डीजल-पेट्रोल की कीमतों में कमी किए जाने का श्रेय दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में ईंधन की सप्लाई निरंतर बनी रही, सस्ते दामों पर बनी रही और हमारे क़दम निरंतर हरित ऊर्जा की ओर भी बढ़ते रहे। यानि भारत ने Energy Availability, Affordability और Sustainability को बरक़रार रखा। भारत इकलौता ऐसा देश था जहाँ पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़े नहीं, बल्कि कम हुए। हमने जहां से हुआ अपने देशवासियों के लिए तेल खरीदा। मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के पहले हम 27 देशों से कच्चा तेल खरीदते थे, लेकिन उनके नेतृत्व में अपने देशवासियों को सस्ता पेट्रोल, डीज़ल और गैस पहुंचाने के लिए इस दायरे को बढ़ाया और अब हम 39 देशों से मोदी के परिवार की ज़रूरतें पूरी करने के लिए कच्चा तेल खरीदते हैं।

 

 

राजस्थान ने और कम किया दाम

केंद्र सरकार की घोषणा से कुछ घंटे पहले ही राजस्थान सरकार ने अपने राज्य में पेट्रोल-डीजल पर 2 प्रतिशत वैट कम किया था। केंद्र सरकार ने दो रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी कर दी है। अब राजस्थान के लोगों को अन्य राज्यों के लोगों की अपेक्षा अधिक लाभ मिलेगा। राजस्थान में हर जिले में कम से कम साढ़े तीन डीजल-पेट्रोल सस्ता मिलेगा। राजस्थान में अब 31.04 प्रतिशत की जगह 29.04 प्रतिशत वैट लगेगा।

यह भी पढ़ें:

इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा हुआ इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर अपलोड, चुनाव आयोग ने दी जानकारी