यूपी के पीलीभीत से भाजपा सांसद वरूण गांधी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो वरूण गांधी की एक जनसभा का है, जहां उनके मंच पर खड़े एक साधू का फोन अचानक बज उठता है। 

Varun Gandhi Viral Video. बीजेपी के पीलीभीत सांसद वरूण गांधी एक बार फिर चर्चा में हैं। वरूण अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं और इस बार भी चर्चा उनके बयान को लेकर ही हो रही है। भाजपा सांसद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे बेहद चुटीले अंदाज में एक साधू के साथ मजाक करते दिख रहे हैं। उनके इस वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।

वरूण गांधी के वायरल वीडियो में क्या है

यह वीडियो उस वक्त का है जब वरूण गांधी एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। वे कहते हैं कि बेटियों के लिए हमें कुछ ऐसा करना चाहिए, जो उन्हें आने वाले समय में लाभ दे सके। इतने में उनके पास खड़े एक साधू वेषधारी का मोबाइल फोन बज उठता है। तब वरूण गांधी बड़े प्यार से कहते हैं, बाबाजी बात कर लीजिए, हो सकता है कोई जरूरी है। तभी वरूण की सिक्योरिटी में लगे लोग साधू को मना करते हैं। वरूण यही नहीं रूकते वे साधू बाबा को पास बुलाते हैं और सिक्योरिटी वालों से कहते हैं कि इन्हें बात कर लेने दीजिए, पता नहीं कब महाराज जी मुख्यमंत्री बन जाएं तो हमारा क्या होगा।

Scroll to load tweet…

सांसद ने उठाया बेरोगजगारी का मुद्दा

अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले वरूण गांधी ने जनसभा के दौरान बेरोजगारी का मुद्दा उठाया और कहा कि कब तक हमारे बच्चे ईंट-भट्टे पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में तो काम मिल जाता है लेकिन गांवों में नहीं मिलता है। वरूण ने उद्योगपतियों से कहा कि वे गांवों में उद्योग लगाएं ताकि गांव के लोगों को अपने घर के आसपास रोजगार मिले। उन्होंने मतदाताओं के कहा कि वोट किसी को दें लेकिन भेड़ चाल न चलें। अपना दिमाग जरूर लगाएं। सांसद ने कहा कि मैं गलती करूं तो मुझसे भी सवाल कीजिए, हां में हां मत मिलाइए।

यह भी पढ़ें

बिहार के जाति सर्वेक्षण के विरोध से क्यों पीछे हट गया केंद्र? सुप्रीम कोर्ट में दिया यह हलफनामा