सार
PM Modi alleged INDIA Bloc: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी शाइना एनसी के खिलाफ शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत द्वारा इंपोर्टेड माल बताए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। झारखंड चुनाव में प्रचार करने पहुंचे पीएम मोदी ने शाइना एनसी का मामला उठाते हुए विपक्षी इंडिया गठबंधन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक ने शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत की शाइना एनसी के खिलाफ लैंगिक भेदभाव वाली टिप्पणी पर चुप्पी साध ली।
क्या कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड प्रचार में?
पीएम मोदी ने कहा: विपक्ष ने एक महिला नेता के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जहां इस महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। मां और बेटियां सदमे में हैं (और) जनता उन्हें सबक सिखाएगी। पीएम ने इस चुनाव में उनकी पार्टी की उम्मीदवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की साली सीता सोरेन को अपमानित करने के लिए कांग्रेस पर हमला भी किया।
दरअसल, कांग्रेस, महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी गठबंधन, बीजेपी की मुख्य प्रतिद्वंद्वी है। वहीं झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा का गठबंधन जिसमें राजद-कांग्रेस शामिल है, मुख्य प्रतिद्वंद्वी है।
क्या है पूरा मामला?
शाइना एनसी बीजेपी की प्रवक्ता रही हैं। वह 20 नवम्बर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए सहमति से शिंदे गुट वाली शिवसेना में शामिल हुईं और प्रत्याशी बनायी गई हैं। शिवसेना के लोकसभा सांसद अरविंद सावंत ने पिछले सप्ताह मीडिया से बातचीत के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। दरअसल, सांसद अरविंद सावंत से पत्रकारों ने शाइना एनसी की प्रत्याशिता को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कमेंट करते हुए लोकल और बाहरी का मुद्दा उठाया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनके क्षेत्र में इंपोर्टेड माल नहीं चलता है। यानी बाहरी चीज नहीं बल्कि लोकल को पसंद किया जाता है। सावंत का यह बयान एक महिला के लिए बेहद आपत्तिजनक माना गया और बीजेपी ने उनको इस मुद्दे पर घेरा। हालांकि, सांसद अरविंद सावंत ने इस मामले में माफी भी मांग ली है।
यह भी पढ़ें:
कनाडा में मंदिर हमले पर PM मोदी का कड़ा रुख, क्या होगा अगला कदम?