सार

जम्मू-कश्मीर कें नेताओं से आज पीएम मोदी की मीटिंग होगी। धारा 370 हटने के बाद यह प्रधानमंत्री संग 14 दलों के नेताओं की पहली बैठक होगी। यह मीटिंग राजनीतिक गतिरोध खत्म करने की पहल मानी जा रही है।

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के नेताओं की पीएम मोदी के साथ मीटिंग शाम को है। जम्मू कश्मीर के नेताओं का दिल्ली पहुंचना शुरू हो चुका है। महबूबा मुफ्ती पहुंच चुकी हैं जबकि पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला पहुंच चुके हैं। उधर, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के जम्मू कश्मीर मुद्दे पर ‘पाकिस्तान से बात करने’ की सलाह दिए जाने वाले बयान को लेकर उनके खिलाफ प्रदर्शन भी हो रहा है। जम्मू में डोगरा फ्रंट ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया। फ्रंट ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। 

 पीएम मोदी की बैठक में भाग लेने के लिए पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला भी पहुंच गए हैं। उमर अब्दुल्ला भी दिल्ली में फारूख अब्दुल्ला के आवास पर पहुंच चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के 14 दलो के प्रमुख नेताओं के साथ पीएम मोदी करेंगे आज मीटिंग, कई अहम चर्चा की संभावना

जेपी नड्डा कर रहे कश्मीर के कुछ नेताओं से बात

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पीएम मोदी की मीटिंग के पहले पार्टी दफ्तर में जम्मू-कश्मीर के अपने पार्टी से जुड़े नेताओं से मिले हैं।

यह भी पढ़ेंः Toycathon-2021: वीडियो कांफ्रेंसिंग से पीएम मोदी कर रहे हैं संवाद