सार

 कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा देश जंग लड़ रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरे देश ने एकजुटता का परिचय देते हुए रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक दीया, मोमबत्ती जलाईं। उधर, पीएम बेटे की अपील पर मां हीराबेन ने भी दीया जलाया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी खुद दीया जलाते हुए अपनी फोटो शेयर की। 

अहमदाबाद.  कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा देश जंग लड़ रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरे देश ने एकजुटता का परिचय देते हुए रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक दीया, मोमबत्ती जलाईं। उधर, पीएम बेटे की अपील पर मां हीराबेन ने भी दीया जलाया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी खुद दीया जलाते हुए अपनी फोटो शेयर की। 

 

पीएम मोदी ने भी जलाए दिए

 

पीएम ने की थी अपील

पीएम मोदी ने शुक्रवार को एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों से अपील की थी कि सभी देशवासी 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के तक घर की लाइट बंद कर अपने बालकनी या घर के दरवाजे पर दीया, मोमबत्ती या फ्लैश लाइट जलाएं। हमें कोरोना के अंधकार को एकजुटता के प्रकाश से हराना है। 

कोरोना से जंग के लिए हीराबेन ने दिया था दान
इससे पहले पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए अपनी निजी बचत से पीएम केयर्स फंड में 25 हजार रुपए दान दिए।