सार

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। तमिलनाडु दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत करने राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पहुंचे लेकिन चलते-चलते वे थोड़े से लड़खड़ा गए। जिन्हें पीएम मोदी ने संभाल लिया।

 

PM Modi MK Stalin. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु दौरे पर चेन्नई पहुंचे तो उनका स्वागत करने के लिए राज्य के चीफ मिनिस्टर एमके स्टालिन आए। वे पीएम मोदी के साथ ही चल रहे थे लेकिन अचानक उनका एक पैर लड़खड़ा गया, तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी बांह पकड़कर उन्हें संभाल लिया। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और एमके स्टालिन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स ने कहा कि यह वीडियो बताता है कि पीएम मोदी अपने साथ चलने वालों की कितनी केयर करते हैं। पीएम मोदी के इस वीडियो को देखकर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

 

 

केंद्रीय मंत्री ने खेली कबड्डी

सोशल मीडिया पर दूसरा वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी खुद ही कबड्डी खेलते नजर आ रहे हैं। दरअसल, कर्नाटक में एक कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के लिए केंद्रीय मंत्री पहुंचे थे लेकिन वे इतने जोश में आ गए कि खिलाड़ियों के साथ प्रतियोगिता करने लगे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यूजर्स ने कहा कि पीएम मोदी इस उम्र में जितने फिट हैं, इसे देखकर उनके मंत्री भी फिट हो गए हैं। इससे पहले खेल मंत्री अनुराग पटेल का फुटबाल और वालीबॉल खेलने का वीडियो भी वायरल हुआ था।

 

 

तमिलनाडु के मंदिरों में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तमिलनाडु में हैं और वे प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन पूजन करेंगे। 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी देश के कई प्रसिद्ध मंदिरों में पहुंच रहे हैं और दर्शन पूजन कर रहे हैं। वे नासिक के श्री कलाराम मंदिर पहुंचे। इसके बाद आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन किया। इसके बाद वे केरल के दो प्रसिद्ध मंदिरो में दर्शन करने के लिए पहुंचे। उधर, अयोध्या में 22 जनवरी के ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए तेजी से तैयारियां की जा रही हैं और पंडाल का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें

राम मंदिर के नाम पर AMAZON ने की यह धोखाधड़ी, सरकार ने नोटिस भेजकर मांगा जवाब