सार
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का एक मीडिया हाउस को दिया पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। पीएम मोदी इस इंटरव्यू में अपनी मां को यादकर भावुक होते दिख रहे हैं। वे बता रहे हैं कि यह पहली बार होगा जब वह बिना मां का आशीर्वाद लिए नामांकन करने जाएंगे।
नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी विरोधी दलों पर जमकर हमला बोल रहे हैं। लगातार वह चुनावी रैलियां कर रहे हैं। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी का ‘Times Now’ को दिया गया एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है। वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी मां के बारे में बात करते हुए काफी भावुक हो जाते हैं। वे कहते हैं ये पहले ऐसा मौका होगा जब मैं नामांकन भरने बिना मां के पैर छुए जाउंगा। देखें पीएम मोदी के इंटरव्यू की कुछ खास बातें…
पीएम मोदी बोले- मैं मां के लिए कुछ नहीं कर सका
पीएम मोदी ने इंटरव्यू में कहा, मां के सपनों को शायद मैं पूरा नहीं कर सका। बचपन में ही मैं घर छोड़कर भाग गया था। फिर संघ से जुड़ा और फिर पार्टी के कार्यों में दिनरात लगा रहता था। पीएम मोदी ने कहा कि इस बीच मां के लिए कुछ नहीं कर सका। उनके अपे बेटे को लेकर मुझसे जो सपने भी थे शायद वह अधूरे ही रह गए थे। तो मैं मां के लिए तो कुछ नहीं कर सका। पीएम मोदी ने कहा कि जब मुझे गुजरात का कार्यभार दिया गया तो मैंंने मां को बताया तो वह बोली कि चलो अच्छा है आ जाओ। वह इतने में ही खुश थी अब घर में रहेगा।
पहली बार मां के पैर छुए बिना नामांकन करने जाऊंगा
पीएम मोदी इंटरव्यू में अपने आंसू रोक नहीं पाए। उन्होंने भावुक मन से कहा कि वह हमेशा मां के पैर छूकर नामांकन दाखिल करने जाते थे। मां उन्हें आशीर्वाद देने के साथ गुड़ खिलाती थी। ये पहला ऐसा मौका होगा कि मैं बिना मां के पैर छुए इस बार नामांकन करने जाऊंगा। ये कहते हुए पीएम काफी भावुक हो गए। हालांकि बाद में पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें ये भी लगता है आज 140 करोड़ देशवासियों और माताओं बहनों का आशीर्वाद मुझे मिल रहा है। ये भी उसी का प्रताप है।