पीएम मोदी राज्यों के लगातार संपर्क में हैं। रविवार को पीएम ने चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर स्थितियों का जायजा लिया। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों को कोविड नियंत्रण के लिए हर प्रकार की मदद के लिए आश्वस्त किया है।

नई दिल्ली। कोरोना के मामलों में कमी आनी शुरू हो गई है। पीएम मोदी राज्यों के लगातार संपर्क में हैं। रविवार को पीएम ने चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर स्थितियों का जायजा लिया। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों को कोविड नियंत्रण के लिए हर प्रकार की मदद के लिए आश्वस्त किया है।

पीएम ने की सीएम योगी से बात

यूपी की योगी सरकार की कोरोना से हुई मौतों को लेकर काफी चर्चा में है। पीएम मोदी ने रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की। कोविड पर प्रदेश के हालात पर चर्चा करने के साथ हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया। 
पीएम ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और पुडुचेरी के सीएम एन.रंगासामी से राज्यों के हालात पर चर्चा की और कोविड नियंत्रण के लिए अपनाई जा रही नीतियों व संसाधनों को जाना। 

यह भी पढ़ें: 

Covid 19 मिलने लगी राहतः 25 दिनों में सबसे कम पाॅजिटिव केस, कोरोना को मात देने वालों की संख्या भी बढ़ रही

Action Against Corona: राज्यों को आज केंद्र से मिलेगा 19.2 मिलियन वैक्सीन, बंगाल में कंप्लीट लॉकडाउन, केरल ने भी बढ़ाया

Asianet News काविनम्रअनुरोधःआईएसाथमिलकरकोरोनाकोहराएं, जिंदगीकोजिताएं...जबभीघरसेबाहरनिकलेंमाॅस्कजरूरपहनें, हाथोंकोसैनिटाइजकरतेरहें, सोशलडिस्टेंसिंगकापालनकरें।वैक्सीनलगवाएं।हमसबमिलकरकोरोनाकेखिलाफजंगजीतेंगेऔरकोविडचेनकोतोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona