सार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में Asianet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने आम जनता पर आर्थिक बोझ कम करने को लेकर अपना विजन भी बताया।

लोकसभा चुनाव-2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे ज्यादा किसी चीज पर जोर दे रहे हैं तो वो है 'मोदी की गारंटी'। अपने 10 साल के कामकाज को लेकर वो जनता के बीच जा रहे हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने Asianet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान राजेश कालरा, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन, एशियानेक्स्ट डिजिटल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, अजीत हनमक्कानवार, एडिटर एशियानेट सुवर्णा न्यूज और सिंधु सूर्यकुमार, एग्जीक्यूटिव एडिटर, एशियानेट न्यूज ने देश के हर बड़े मुद्दे से जुड़े सवाल किए, जिनका पीएम ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया।

जनता पर बोझ कम करना सरकार का दायित्व, कोई उपकार नहीं

PM ने कहा- जनता पर बोझ कम करना सरकार का दायित्व है, ये कोई उपकार नहीं है। लेकिन उसके तरीके क्या हैं। जैसे- हमने करीब 11 हजार जनऔषधि केंद्र खोले हैं और इसे 25 हजार तक ले जाना चाहते हैं। जनऔषधि केंद्र में करीब 2000 दवाइयां मिलती हैं। 300 से ज्यादा मेडिकल इक्विपमेंट मिलते हैं और 80 परसेंट डिस्काउंट। मतलब आपके परिवार में बुजुर्ग हैं और उन्हें महीने की 2-3 हजार की दवाई लगती है तो मध्यम वर्ग के परिवार पर एक बड़ा खर्च है। अगर उसे 80 परसेंट डिस्काउंट मिल गया तो उसे भी लगता है कि मां-बाप की सेवा करूंगा।

PM सूर्यघर योजना से होगा बिजली बिल जीरो

PM मोदी ने आगे कहा- बिजली बिल कम करने के लिए हम एलईडी बल्ब योजना लाए। जो एलईडी बल्ब कांग्रेस के जमाने में 400 रुपए में मिलता था, वो हमारे समय 40 में आ गया। एलईडी बल्ब के कारण उसका 20 से 30 परसेंट बिजली बिल कम हो गया। और अभी मैं पीएम सूर्यघर योजना लेकर आया हूं। आप सोलर पैनल लगाइए, जीरो बिजली बिल। इतना ही नहीं, आगे का कालखंड इलेक्ट्रिक व्हीकल का आनेवाला है। तो आप सोलर एनर्जी से अपने घर की बिजली का उपयोग करिये और आप अपनी EV को भी उसी से चार्ज कर सकते हैं। इसका मतलब उसका ट्रांसपोर्टेशन भी जीरो बजट वाला हो सकता है।

पहले लोग गरीबी हटाओ सुनते थे, पहली बार देश सुन रहा 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए

अब ये एम्पावरमेंट भी है एट द सेम टाइम उसके सिर पर जो आर्थिक बोझ है वो भी कम करने का लगातार प्रयास है और इन सारे प्रोजेक्ट का परिणाम क्या आया है। पहले गरीबी हटाओ के नारे सभी ने 5 दशक तक सुने हैं। पहली बार देश सुन रहा है कि 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले। ये एम्पावरमेंट से होता है। देश का सामान्य नागरिक बहुत सामर्थ्यवान है। मेरा उस पर ज्यादा भरोसा है।

PM Modi with Asianet News: Watch Full Interview

Asianet News Exclusive: PM Modi का धमाकेदार इंटरव्यू, 1st टाइम हर मुद्दे पर दिया इनडेप्थ जवाब