सार

पीएम मोदी ने मोटापे के खिलाफ जंग का बिगुल बजाया है, जिसका अक्षय कुमार, WHO समेत कई हस्तियों और संगठनों ने समर्थन किया है। जानिए, कैसे तेल की खपत कम करके सेहत सुधारी जा सकती है।

PM Modi's Fit India Movement against Obesity: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हाल ही में मोटापे के खिलाफ जंग (Fight Against Obesity) और तेल की खपत कम करने (Reduce Oil Consumption) की अपील की, जिसे डॉक्टरों, खिलाड़ियों और समाज के विभिन्न वर्गों से भारी समर्थन मिला है।

38वें नेशनल गेम्स में पीएम मोदी का संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने देहरादून (Dehradun) में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों (38th National Games) के उद्घाटन समारोह में बढ़ते मोटापे (Rising Obesity) को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि मोटापा डायबिटीज, हृदय रोग (Diabetes, Heart Disease) जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा देता है। उन्होंने फिट इंडिया मूवमेंट (Fit India Movement) का जिक्र करते हुए एक्सरसाइज और बैलैंस्ड डाइट (Exercise and Balanced Diet) की इंपोर्टेंस को समझाया। बताया कि तेल की खपत में 10% कमी (Reduce Oil Intake by 10%) करने से क्या लाभ हो सकता है।

अक्षय कुमार ने किया पीएम मोदी का समर्थन

 

 

डॉक्टरों और WHO का समर्थन

प्रधानमंत्री मोदी के संदेश को विश्व स्वास्थ्य संगठन दक्षिण-पूर्व एशिया (WHO South-East Asia) ने भी समर्थन दिया और नियमित शारीरिक गतिविधि और संतुलित पोषण (Regular Physical Activity & Balanced Nutrition) की आवश्यकता पर जोर दिया।

 

 

पी. डी. हिंदुजा अस्पताल (P.D. Hinduja Hospital) के सीईओ गौतम खन्ना (Gautam Khanna) ने इसे समय पर दिया गया अहम संदेश बताया। वहीं, महाजन इमेजिंग एंड लैब्स (Mahajan Imaging & Labs) के संस्थापक डॉ. हर्ष महाजन (Dr. Harsh Mahajan) ने इसे मोटापे के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम करार दिया।

 

 

इसके अलावा, इंडियन डेंटल एसोसिएशन, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल और एंडोक्राइन सोसाइटी ऑफ दिल्ली (Indian Dental Association, Tata Memorial Hospital, Endocrine Society of Delhi) सहित कई अस्पतालों और चिकित्सा संगठनों ने भी इस मुहिम का समर्थन किया।

 

 

खेल जगत से भी मिला समर्थन

प्रधानमंत्री मोदी के इस फिटनेस अभियान को खिलाड़ियों से भी जबरदस्त समर्थन मिला है। बॉक्सर विजेंदर सिंह (Boxer Vijender Singh) ने कहा कि संतुलित आहार, व्यायाम और स्वास्थ्य पर पीएम मोदी का जोर काबिले तारीफ है।

 

 

विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता गौरव बिधूड़ी (World Championship Bronze Medalist Gaurav Bidhuri) ने भी पीएम की इस पहल की सराहना की। फिटनेस कोच मिकी मेहता (Fitness Coach Mickey Mehta) ने इसे फिट इंडिया मूवमेंट के लिए क्रांतिकारी पहल करार दिया।

यह भी पढ़ें:

क्यों Birthright Citizenship पर संकट? ट्रंप बोले- गुलामों के बच्चों के लिए था