सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में लोकसभा चुनाव से लेकर संस्कृत भाषा के सम्मान के साथ जगन्नाथ यात्रा और अमरनाथ यात्रा के लिए सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी है। इसके अलावा भी कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। 

नेशनल डेस्क। प्रधानमंत्री ने चार महीने के बाद ‘मन की बात’ कार्यक्रम में लोगों के समक्ष अपनी बात रखी। पीएम ने इस दौरान कई सारे मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के साथ ही संस्कृत भाषा के प्रयोग समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की। मां के नाम पर पेड़ लगाने को भी कहा। इसके अलावा जगन्नाथ यात्रा और अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।

लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए सभी को धन्यवाद
पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आप सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद। इसके अलावा चुनाव आयोग का भी धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि सभी ने एकजुट होकर मतदान किया यह बहुत अच्छी बात है। मतदान करना आपका अधिकार और कर्तव्य दोनों है। उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव अपने आप में खास था। इस बार 65 करोड़ लोगों ने भारत ने मतदान किया। खास बात ये रही कि कि कहीं पर भी कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई और शांति पूर्ण मतदान हुआ। इसके लिए आप सभी देशवासियों को धन्यवाद।

पढ़ें मन की बात में बोले पीएम मोदी, योग को एक दिन का कार्यक्रम न बनाइये, इसे नियमित करें

संस्कृत भाषा को बचाए रखें
पीएम मोदी ने कहा कि आज 30 जून को आकाशवाणी के संस्कृत बुलेटिन के प्रसारण की 50वीं वर्षगांठ है। संस्कृत हमारी सबसे प्राचीन  भाषा है। सभी भाषाओं का उद्गम भी संस्कृत से होता है। पीएम ने कहा कि संस्कृत हमारी संस्कृति से जुड़ी है इसलिए हमें इसे बचाकर रखना चाहिए। इस बुलेटिन ने कितने ही लोगों को संस्कृत से जोड़े रखा है। इसके लिए ऑल इंडिया रेडियो बधाई का पात्र है।  

पेरिस ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने कहा कि क्रिकेट में झंडे गाड़ने के बाद अब हमारे खिलाड़ी ओलंपिक में भी नाम रोशन करेंगे। अगले महीने से पेरिस ओलिंपिक भी शुरू हो रहे हैं। पूरी ओलंपिक की टीम को मैं बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने ये भी कहा कि कि इस बार हम #Cheer Bharat के जरिेए खिलाड़ियों को सपोर्ट करेंगे। 900 प्रतियोगिताओं में हमारे खिलाड़ी भाग लेंगे।  

पर्यावरण को बचाने का संदेश
पीएम मोदी ने पर्यावरण को बचाने का संदेश भी दिया। पीएम ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग का इफेक्ट है कि अब इतनी गर्मी और सर्दी पड़ रही है। ऊपर से नई-नई सोसाटियां डेवलप हो रही हैं और पेड़ भी काटे जा रहे हैं। ऐसे में प्रशासन के साथ आप भी पेड़ लगाएं। पीएम मोदी ने कहा हर भारतीय अपनी मां के नाम पर कम से एक पेड़ जरूर लगाए।

जगन्नाथ यात्रा और अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं को बधाई 
पीएम मोदी ने कहा कि अगले महीने जगन्नाथ जी की यात्रा शुरू होने वाली है। इसमें शामिल होने वाले तमाम श्रद्धालुओं को मेरी तरफ से ढेर सारी बधाइयां। इसके अलावा अमरनाथ यात्रा भी शुरू हो चुकी है जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। सभी के सफल और सुरक्षित यात्रा की कामना के साथ उन्हें बधाई देता हूं।