PM Modi Inaugurates Dwarka Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे के नए खंड और UER-II का उद्घाटन किया। इस मौके पर नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद थे।

PM Narendra Modi Inaugurates Dwarka Expressway: नोएडा से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्री हवाई अड्डे तक की यात्रा अब और भी आसान होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली और एनसीआर के लिए करीब 11,000 करोड़ रुपए की दो बड़ी सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 शामिल हैं। उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद थे।

जाम से मिलेगी राहत

इन परियोजनाओं का उद्देश्य दिल्ली और आसपास के इलाकों में यातायात सुगम बनाना, यात्रा का समय कम करना और जाम से राहत दिलाना है। उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने इन सड़कों के निर्माण में लगे श्रमिकों से बातचीत की। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यूईआर-2 को राजधानी के लिए गेम-चेंजर बताया। उन्होंने कहा कि ये कॉरिडोर 40 मिनट में सिंघू बॉर्डर से आईजीआई एयरपोर्ट तक का सफर पूरा करने में मदद करेगा।

Scroll to load tweet…

वायु प्रदूषण में भी आएगी कमी

यूईआर-2 दिल्ली को एनएच-44, एनएच-9 और एनएच-48 जैसे राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ेगा और सोनीपत, बहादुरगढ़ के औद्योगिक क्षेत्रों से कनेक्ट करेगा। इससे उद्योग और माल की आवाजाही तेज होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि ये सड़क परियोजना चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू-कश्मीर तक यात्रा को भी आसान बनाएगी। इसके अलावा, यह दिल्ली-जयपुर और दिल्ली-मुंबई राजमार्गों से जुड़कर लंबी दूरी की यात्रा को सुगम बनाएगी। इससे ईंधन की खपत कम होगी और वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी।

यह भी पढ़ें: भारत लौटा वतन का सितारा और 140 करोड़ देशवासियों का गौरव, अंतरिक्ष से लौटे Shubhanshu Shukla का दिल्ली में भव्य स्वागत