PM Modi Inaugurates 184 Flats for MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में सांसदों के लिए बने 184 नए फ्लैटों का उद्घाटन किया। उन्होंने फ्लैटों के नाम भारत की चार महान नदियों पर रखे जाने की बात कही और इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तंज भी कसा।

PM Modi Inaugurates 184 Flats for MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए बने नए 184 टाइप-VII बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया। उद्घाटन से पहले उन्होंने परिसर में सिंदूर का पौधा भी लगाया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले उन्होंने कर्तव्य पथ और कर्तव्य भवन का भी लोकार्पण किया था और आज उन्हें संसद के अपने सहयोगियों के लिए इस आवासीय परिसर का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला है।

नए परिसर में चार टावर बनाए गए हैं

पीएम मोदी ने बताया कि इस नए परिसर में चार टावर बनाए गए हैं, जिनके नाम भारत की चार बड़ी नदियों कृष्णा, गोदावरी, कोसी और हुगली के नाम पर रखे गए हैं। ये नदियां करोड़ों लोगों को जीवन देती हैं। उन्होंने कहा कि अब इन नदियों की तरह सांसदों के जीवन में भी नई ऊर्जा और खुशहाली आएगी।

विपक्ष पर कसा तंज

इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी तंज कसा और कहा कि कुछ लोगों को कोसी नदी का नाम देखकर बिहार के चुनाव ही नजर आते हैं। ऐसे लोग छोटी सोच रखते हैं। लेकिन नदियों के ये नाम हमें देश की एकता और भाईचारे का संदेश देते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सांसदों को इस नए आवास के लिए बधाई दी और उन इंजीनियरों और श्रमिकों की भी तारीफ की, जिन्होंने कड़ी मेहनत से इस परियोजना को सफल बनाया।

यह भी पढ़ें: Local for Global: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ी आकाश मिसाइल की मांग, एक बार में गिराता है चार विमान

सांसदों को पीएम मोदी ने दी बधाई

उन्होंने कहा कि जब सांसद अपनी परेशानियों से दूर होंगे, तो वे अपना पूरा ध्यान और मेहनत जनता की सेवा और उनके सवालों के जवाब देने में लगा सकेंगे। इस नए आवास से सांसदों को अच्छी सुविधा और आराम मिलेगा, जिससे वे अपना काम बेहतर तरीके से कर पाएंगे। पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने नए फ्लैट का एक नमूना भी देखा है। साथ ही उन्होंने पुराने सांसद आवासों की भी हालत देखी, जो बहुत खराब थे। नए फ्लैट में रहने से सांसदों को अब ऐसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।