सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने अमर बलिदानी साहिबजादों को याद करते हुए देश के युवाओं से कई महत्वपूर्ण बातें कहीं।
PM Modi Veer Bharat Diwas. पीएम मोदी ने दिल्ली में आयोजित वीर भारत कार्यक्रम के दौरान बलिदानी साहिबजादों को याद किया और गुरूओं को नमन किया। उन्होंने इस मौके पर देश के युवाओं के कई बड़ी और महत्वपूर्ण बातें की हैं। पीएम मोदी ने युवाओं से कहा कि आप सब अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें क्योंकि युवा फिट तो करियर सुपरहिट। इतना ही नहीं उन्होंने देश के सभी धर्मगुरूओं और सामाजिक संगठानों से एक खास अपील भी की है।
21 सदी के युवाओं में नया सामर्थ्य: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारी नीति रीति और रणनीति को पूरी दुनिया देख रही है। हमने जो नई शिक्षा नीति बनाई है वह युवाओंको 21वीं सदी में सामर्थ्यवान बनाएगी। स्टार्टअप में हमारे प्रयोग विश्व स्तर पर सराहे जा रहे हैं। मुद्रा योजना ने युवाओं को गांव-गांव, गरीब, वंचित, पिछड़े, दलित सबको उद्यम करने का मौका दिया है। मोदी ने गरीबों की गारंटी ली है। हमारी सरकार ने बैंकों से कहा कि भयमुक्त होकर युवाओं को लोन दीजिए। करोड़ो युवा उद्यमी बने हैं।
माय भारत से जुड़कर देश विकसित बनाएं: पीएम
पीएम ने कहा कि खेल के क्षेत्र में गांव के गरीब युवा भी आगे बढ़ रहे हैं। खेलो इंडिया योजना से हमने युवाओं को पारदर्शी मौके दिए हैं। आज वहीं गांव के गरीब युवा तिरंगे की शान बढ़ा रहे हैं। यह दिखाता है कि जब युवाओं को मौका मिलता है तो वे देश के लिए क्या करते हैं। आज हम तीसरे नंबर की आर्थिक ताकत हैं तो इसका फायदा युवाओं को ही मिल रहा है। तीसरे नंबर की आर्थिक ताकत होने का मतलब है कि क्वालिटी ऑफ लाइफ बढ़ रही है। सरकार दोस्त और साथी के रूप में आपके साथ खड़ी है। आपको बड़े कैनवास पर बड़ी तस्वीर बनानी है। मैं सभी नौजवानों से कहता हूं कि विकसित भारत के लिए सुझाव दें। माय गवर्नमेंट डॉट कॉम पर, माय भारत मंच पर आप अपने सुझाव दीजिए। यह मंच देश के युवाओं के लिए सबसे बड़ा मंच बन रहा है। हमारी विकसित भारत यात्रा जारी है, जहां लाखों-लाख युवा माय भारत पर रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं।
नशे और ड्रग्स के खिलाफ हो जन आंदोलन: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज में सभी युवाओं से अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने की अपील करता हूं। युवा फिट होगा तो काम और करियर भी सुपरहिट होगा। नियम बनाकर आप फिजिकल एक्सरसाइज कीजिए। सुपर फूड यानी श्रीअन्न को अपनी डाइट में शामिल कीजिए। मेंटल फिटनेस पर भी ध्यान दें। यह चुनौतियां हैं लेकिन आप नियम बनाकर इस पर काबू पा सकते हैं। नशे और ड्रग्स की समस्या पर पीएम ने कहा कि इसके लिए सरकारों के साथ परिवार और समाज को भी अपनी भूमिका का निर्वहन करना होगा। आज मैं सभी धर्मगुरूओं और समाज के संगठनों से आग्रह करूंगा कि ड्रग्स के खिलाफ देश में बड़ा जन आंदोलन होना चाहिए। सबका प्रयास की इसी भावना से भारत देश विकसित बनेगा।
यह भी पढ़ें
Watch Video: वीर बाल दिवस कार्यक्रम में बोले PM मोदी- ‘देश के युवाओं पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी’