सार
पीएमओ को पॉवर सेंटर की बजाय पीपुल्स पीएमओ बनाने पर जोर देते हुए कहा कि मेरा शुरू से ही प्रयास रहा है कि पीएमओ सेवा का प्रतिष्ठान और पीपुल्स पीएमओ बने।
PM Modi interaction with PMO officials: तीसरे टर्म के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सोमवार को नरेंद्र मोदी पीएमओ के अधिकारियों व कर्मचारियों से मुखातिब हुए। उन्होंने पीएमओ को पॉवर सेंटर की बजाय पीपुल्स पीएमओ बनाने पर जोर देते हुए कहा कि मेरा शुरू से ही प्रयास रहा है कि पीएमओ सेवा का प्रतिष्ठान और पीपुल्स पीएमओ बने। दस साल पहले हमारे देश में यह छवि बनी हुई थी कि पीएमओ एक शक्ति का केंद्र है। बहुत बड़ा पॉवर सेंटर है। मैं सत्ता के लिए न पैदा हुआ हूं और न शक्ति अर्जित करने के लिए सोचता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिए पीएमओ शक्ति केंद्र बने, न मेरी कोई इच्छा है न मेरा रास्ता है।
पीएमओ को कैटलिंग एजेंट के रूप में डेवलप किया
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में जब मैं प्रधानमंत्री बना तो पीएमओ को पॉवर सेंटर की बजाय कैटलिंग एजेंट के रूप में डेवलप करने की कोशिश की। वह कैटलिंग एजेंट जहां से उर्जा प्रसारित होती रहे। मेरी कोशिश रही है कि पीएमओ सेवा का अधिष्ठान होना चाहिए। मोदी पीएमओ नहीं हो सकता। मेरे दिल और दिमाग में सिवाय 140 करोड़ और कोई नहीं। मेरे लिए 140 करोड़ परमात्मा का रूप है। जब मैं पीएमओ में बैठकर कोई दस्तखत करता हूं या कोई योजना लागू करता हूं कि मुझे लगता है कि आज मैंने 140 करोड़ लोगों की चरणों में इस योजना के रूप में पुष्प चढ़ाया है।
यह भी पढ़ें: