सार

पीएम मोदी ने अनीशा के मेल का जवाब लिखा। उन्होंने लिखा दौड़ के चली आओ बेटा। इसके बाद जब विखे पाटिल संसद भवन पहुंचे तो पीएम मोदी ने उनसे पूछा कि अनीशा कहां है? फिर अनीशा ने पीएम मोदी से मिलने पर खुशी जाहिर की। 

नई दिल्ली. पीएम मोदी ने 10 साल की एक बच्ची से मुलाकात की। ये अहमदनगर के सांसद डॉक्टर सुजय विखे पाटिल की बेटी अनीशा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनीशा ने अपने पिता के लैपटॉप से पीएम मोदी को एक मेल भेजा था। उन्होंने मेल में लिखा था, हेलो सर। मैं अनीशा हूं और मैं सच में आपसे मिलना चाहती हूं। पीएम मोदी ने क्या लिखा जवाब...?

पीएम मोदी ने कहा- दौड़ के चली आओ
पीएम मोदी ने अनीशा के मेल का जवाब लिखा। उन्होंने लिखा दौड़ के चली आओ बेटा। इसके बाद जब विखे पाटिल संसद भवन पहुंचे तो पीएम मोदी ने उनसे पूछा कि अनीशा कहां है? फिर अनीशा ने पीएम मोदी से मिलने पर खुशी जाहिर की। 
  
करीब 10 मिनट हुई मुलाकात

अनीशा और पीएम मोदी की करीब 10 मिनट की मुलाकात हुई। पीएम मोदी ने अनीशा को चॉकलेट दी। इसके बाद अनीशा ने पीएम मोदी से कई सवाल पूछे। पहला सवाल था कि क्या आप यहां बैठते हो? फिर अनीशा ने पूछा कि क्या यह आपका ऑफिस है? कितना बड़ा ऑफिस है?

इसके बाद पीएम मोदी ने जवाब दिया कि ये मेरा परमानेंट ऑफिस नहीं है। मैं आपसे मिलने के लिए यहां आया हूं।

आप कब देश के राष्ट्रपति बनेंगे?
पीएम मोदी से अनीशा से पूछा कि आप कब देश के राष्ट्रपति बनेंगे? इस पर पीएम मोदी हंस पड़े। अनीशा ने ये भी पूछा कि क्या आप गुजरात से हैं।

ये भी पढ़ें

प्रधानमंत्री कर रहे ‘आत्मनिर्भर नारी-शक्ति से संवाद’ और जान रहे मिसाल बनी महिलाओं की कहानियां

इंदौर ने रचा इतिहास: वाटर प्लस में बना देश का नंबर-1 शहर, जानिए कैसे क्‍लीन सिटी में जुड़ा एक और सितारा

Rahul Gandhi ये क्या बोल रहे कि सदन में महिला सांसदों की पिटाई हुई, राउत ने संसद को बताया 'पाकिस्तानी बॉर्डर'