सार
क्रिसमस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 लोक कल्याण मार्ग आवास पर छात्र पहुंचे और पीएम को क्रिसमव व नए साल की बधाई दी। इसके बाद छात्रों ने प्रधानमंत्री आवास को भी बारीकी से देखा।
PM Modi Video. यंग स्टूडेंट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और क्रिसमस-न्यू ईयर की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने इस मुलाकात का वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। पीएम मोदी ने लिखा कि- जिज्ञासु स्टूडेंट्स से मिलकर काफी अच्छा लगा, ऐसा महसूस हुआ कि अपने कार्यकाल की परीक्षा में सफल हो गया क्योंकि छात्रों ने काम की सराहना की।
स्टूडेंट्स ने देखा पीएम आवास
वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री ने छात्राओं से पूछा कि क्या आपने प्रधानमंत्री आवास देखा है। इस पर उन्होंने कहा नहीं देखा। फिर पीएम बोलते हैं कि हमारी टीम के लोग आपको विजिट कराएंगे। इसके बाद नार्थ ईस्ट की छात्राएं पीएम आवास के अंदर जाती हैं और बारी-बारी से पीएम आवास की सभी चीजें देखती हैं। टीम के सदस्य उन स्टूडेंट्स को बताते हैं कि पीएम मोदी किस हॉल में कौन सी मीटिंग करते हैं। दूसरे दलों के नेताओं से कहां मिलते हैं। इस वीडियो में पीएम का कांफ्रेंस हॉल, कैबिनेट मीटिंग हाल की सुविधाएं भी दिखाई और बताई जाती हैं। वीडियो में सभी छात्र पीएम आवास की खूबियां देखकर बेहद खुश होते हैं।
छात्राओं ने पीएम को दिया धन्यवाद
वीडियो के अंत में छात्राएं बताती हैं कि यह अनुभव उनके लिए बिलकुल नया और यादगार रहा। एक छात्रा कहती है कि प्रधानमंत्री मोदी की वजह से यह संभव हो पाया कि हमने पीएम आवास को इतने नजदीक से देखा। वहीं दूसरी छात्रा बताती है कि उसने कभी नहीं सोचा था कि वे पीएम से मिलेगी और पीएम आवास को देख पाएगी लेकिन अब यह सपना सच हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सारी की सारी छात्राओं ने खुशी जाहिर की है।
यह भी पढ़ें
Right To Breathe: बेंगलुरू के किशोर ने पीएम मोदी को लिखा खुला पत्र, की यह मार्मिक अपील