कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले भारत में लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर से इस जंग में पूरा भारत एक हो रहा है। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत की आम जनता से लेकर, अभिनेता, नेता, खिलाड़ी और उद्योगपति खुलकर आर्थिक मदद कर रहे हैं।

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले भारत में लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर से इस जंग में पूरा भारत एक हो रहा है। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत की आम जनता से लेकर, अभिनेता, नेता, खिलाड़ी और उद्योगपति खुलकर आर्थिक मदद कर रहे हैं। अब इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां भी जुड़ गई हैं। मोदी की मां हीराबेन मोदी ने अपनी निजी बचत से 25 हजार रुपए दान दिए हैं। 

एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हीराबेन मोदी ने पीएम केयर फंड में 25 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग दिया। 

Scroll to load tweet…

पीएम की अपील पर थाली बजाती नजर आईं थीं मां
इससे पहले 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन शाम 5 बजे प्रधानमंत्री ने लोगोंं से कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी, पुलिस कर्मी और मीडिया के लिए ताली, थाली, घंटी बजाने की अपील की थी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन भी उत्साहवर्धन करने के लिए थाली बजाती नजर आईं थीं। 

देश की सामूहिक ताकत जीत दिलाएगी- पीएम मोदी
इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, कोरोना से लड़ने के लिए हर क्षेत्र के लोग सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। देश की यही वो सामूहिक ताकत है, जो इस लड़ाई में जीत दिलाएगी।

पीएम केयर्स फंड का किया गठन
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आर्थिक सहयोग देने के लिए पीएम केयर्स फंड का गठन किया था। इस फंड में अब तक तमाम अभिनेता, बिजनेसमैन, नेता और आमजन अपना सहयोग दे रहे हैं।