Operation Sindoor debate in Lok Sabha: PM Modi ने लोकसभा में Operation Sindoor और Pahalgam आतंकी हमले पर भावुक कविता के साथ विपक्ष पर बोला हमला। उन्होंने कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया।

Operation Sindoor debate in Lok Sabha: लोकसभा में मंगलवार को आतंकवादी हमले (Pahalgam Terror Attack) और ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर बहस का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने एक भावुक कविता से किया। उनके स्वर में गूंजता देशप्रेम और आंखों में चमकता आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया। हालांकि, उन्होंने पूरा कटाक्ष शशि थरूर व मनीष तिवारी को नाम लिए बगैर किया। दरअसल, दोनों कांग्रेसी सांसदों ने सदन में पार्टीलाइन पर बोलने से इनकार कर दिया था।

Scroll to load tweet…

मोदी ने कहा कि हमला मां भारती पर हुआ अगर तो प्रचंड प्रहार करना होगा। दुश्मन जहां भी बैठा हो, हमें भारत के लिए ही जीना होगा। सत्तापक्ष की सीटों से तालियों की गड़गड़ाहट इस कविता के साथ देश के जोश को भी जगा गई।

Scroll to load tweet…

ट्रंप का नाम लिए बगैर विदेशी दबाव को किया खारिज

प्रधानमंत्री ने डोनाल्ड ट्रंप के कथित दबाव की बात को उनका सीधे तौर पर नाम लिए बगैर खारिज करते हुए कहा कि किसी भी विदेशी नेता ने भारत को ऑपरेशन रोकने को नहीं कहा। अमेरिका के उपराष्ट्रपति J.D. Vance ने मुझे पाकिस्तान की योजना बताई थी और मैंने साफ कहा कि हम जवाब में तोप चलाएंगे।

मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि विपक्ष पाकिस्तान के नैरेटिव को आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि जो दुनिया हमारे साथ खड़ी थी, वहां कांग्रेस सेना के शौर्य को कमजोर कर रही थी। कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही है।

पाकिस्तान के डीजीएमओ ने खुद कहा-बस करो, बहुत मारा

प्रधानमंत्री ने यह भी खुलासा किया कि पाकिस्तान के DGMO ने खुद कहा कि 'बस करो, बहुत मारा', जिससे साफ है कि भारतीय सेना की कार्रवाई कितनी प्रभावी थी। उन्होंने बताया कि भारत ने 1000 से ज्यादा पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हवा में ही तबाह कर दिए जो स्वदेशी रक्षा प्रणाली की ताकत दिखाता है। मोदी ने कहा कि आतंकी रो रहे हैं, उनके आका रो रहे हैं, और कुछ लोग उन्हें रोता देख और ज्यादा रो रहे हैं। विपक्ष पर व्यंग्य करते हुए उन्होंने सवाल उठाया कि जब 26 निर्दोष लोग पहलगाम हमले में मारे गए, तब क्यों सवाल उठ रहे हैं ऑपरेशन सिंदूर पर?