सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में भी टॉप पर हैं। पीएम मोदी ने हाल ही में भारतीय अर्थव्यवस्था पर अपना बिग बैंग नंबर जारी किया है। इसके अंतर्गत भारत का मार्केट कैप 5.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया है।

नेशनल डेस्क। नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार देश की जनता ने प्रधानमंत्री चुना है। अपने तीसरे कार्यकाल में भी वह टॉप पर चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था पर अपना बिग बैंग नंबर जारी किया है। इसके अंतर्गत भारत का मार्केट कैप 5.5 ट्रिलियन डॉलर बताया जा रहा है। ये भारतीयों के लिए बेहद खुशी की बात है। पीएम ने नमो ऐप पर 15 से 31 जुलाई के पखवाड़े के लिए अपने फोर्टनाइटली न्यूज लेटर पर इसे जारी किया है। लद्दाख और हिमाचल प्रदेश बॉर्डर पर दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग शिनकुन लॉ का निर्माण शुरू होने के बाद भी मार्केट कैप में इतनी वृद्धि तारीफ के काबिल है।  

जानें कुछ महत्वपूर्ण तथ्य…

  • भारतीय एमएसएमई (Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises) ने 4 साल में देश में 20.5 करोड़ से अधिक रोजगार उपलब्ध कराए हैं। इसमें 39 फीसदी लघु उद्योगों का संचालन महिलाओं के हाथ में हैं। 
  • भारत में रोजगार के अवसर बढ़े हैं। देश में 1.4 लाख मान्यता प्राप्त स्टार्टअप हैं जो 15.5 लाख लोगों को नौकरियां प्रदान कर रही हैं। बीते 6 फाइनेंशियल ईयर में रोजगार 35 फीसदी से बढ़कर 64.33 करोड़ हो गया। मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में भी 2017-18 से 2022-23 तक 85 लाख रोजगार के अवसर बढ़े हैं।  
  • भारत का एक्सपोर्ट परसेंटज भी 5.5 फीसदी से बढ़कर 21.2 बिलियन डॉलर पहुंच गया है। इसके अंतर्गत 300 मिलियन डॉलर का बिजनेस सरप्लस है। इस फाइनेंशियल ईयर में भी 800 अरब डॉलर से अधिक एक्सपोर्ट होने की संभावना है। जून में भारत से इलेक्ट्रॉनिक सामानों का कुल निर्यात 16.9 फीसदी बढ़कर 2.82 अरब डॉलर हो गया।
  • भारत को होने वाले बिजनेस लॉस में भी कमी आई है। यह घाटा जून में कम होकर 20.98 अरब डॉलर हो गया जो मई में 23.78 अरब डॉलर था।
  • भारत में ऑनलाइन पेमेंट में बढ़ोतरी हुई है। इंडिया का कार्ड पेमेंट मार्केट 2024 में 11.3 फीसदी से बढ़कर 28.4 ट्रिलियन रुपये तक पहुंच जाएगा।
  • घरेलू हवाई यात्रा प्रतिशत में भी बढ़ोतरी हुई है। यात्री यातायात जून में 5.76 प्रतिशत था जो बढ़कर 13.2 मिलियन हो गया। यह पिछले साल 12.4 मिलियन था। 
  • ऑटोमोबाइल रीटेल सेल पहली तिमाही फाइनेंशियल ईयर 2025 में 9 फीसदी बढ़कर 6.2 मिलियन यूनिट हो गई। पिछले साल 2024 के फाइनेंशियल ईयर में पहली तिमाही में यह 5.7 मिलियन यूनिट थी।

पढ़ें कैसा रहा आज शेयर बाजार का हाल, कौन से स्टॉक रहे टॉप गेनर और लूजर