अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सोमवार को दो दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं। यह उनका पहला आधिकारिक दौरा है। ट्रम्प 7वें अमेरिकी राष्ट्रपति है, जो भारत दौरे पर आ रहे हैं। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, राष्ट्रपति ट्रम्प भारत आपका इंतजार कर रहा है। 

नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सोमवार को दो दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं। यह उनका पहला आधिकारिक दौरा है। ट्रम्प 7वें अमेरिकी राष्ट्रपति है, जो भारत दौरे पर आ रहे हैं। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, राष्ट्रपति ट्रम्प भारत आपका इंतजार कर रहा है। 

उन्होंने आगे लिखा, आपकी यात्रा से निश्चित तौर पर दोनों देशों के बीच दोस्ती और मजबूत होगी। अहमदाबाद में जल्द मुलाकात होगी। 

Scroll to load tweet…

पीएम मोदी मेरे अच्छे दोस्त
राष्ट्रपति ट्रम्प 11.40 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेंगे। अमेरिका से उड़ान भरने से पहले उन्होंने कहा, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेरे दोस्त हैं और पहली बार भारत में अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए इतनी ज्यादा तैयारी की गई है। यही वजह है कि मैं भारत दौरे को लेकर उत्साहित हूं।

कैसा है ट्रम्प का आज का कार्यक्रम? 
ट्रम्प 11.40 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर अगुआई करेंगे। यहां से वे मोटेरा स्टेडियम के लिए रवाना होंगे। स्टेडियम तक ट्रम्प और पीएम मोदी 22 किलोमीटर का रोड शो होगा। रास्ते में ट्रम्प और मेलानिया साबरमती आश्रम जाएंगे। 

1:15 बजे ट्रम्प मोटेरा पहुंचेंगे। यहां वे नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। 3:30 बजे आगरा के लिए रवाना होंगे। शाम 5 बजे वे ताजमहल का दीदार करेंगे। यहां से दिल्ली लौटेंगे और मौर्या होटल में रुकेंगे।