सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मन की बात का 100वां एपिसोड पूरा किया। इस खास मौके पर पीएम ने देश-दुनिया के उन सभी श्रोताओं को धन्यवाद दिया है जिन्होंने 100 एपिसोड को सुना।
PM Modi Mann Ki Baat@100. मन की बात कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने देश-दुनिया के उन तमाम श्रोताओं को धन्यवाद दिया जिन्होंने 100वें एपिसोड को सुना। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके धन्यवाद कहा है। 3 अक्टूबर 2014 से शुरू हुआ मन की बात रेडियो कार्यक्रम का 100 एपिसोड 30 अप्रैल 2023 को सुबह 11 बजे प्रसारित किया गया।
पीएम मोदी मन की बात: लोगों के फोटो आमंत्रित किए
प्रधानमंत्री ने मन की बात का 100वां एपिसोड सुनने वाले देश-विदेश के श्रोताओं को धन्यवाद दिया है। साथ ही कहा कि जिन लोगों ने यह कार्यक्रम सुना है वे स्पेशल मोमेंट्स की फोटोज शेयर कर सकते हैं। ट्वीट के साथ नमो एप का लिंक भी दिया गया है जिस पर तस्वीरें शेयर की जा सकती हैं। साथ ही वेबसाइट का लिंक भी दिया गया है, जिस पर फोटोज अपलोड की जा सकती हैं।
पीएम मोदी मन की बात: कार्यक्रम में कई लोगों से पीएम ने की बात
मन की बात के 100वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने कई ऐसे लोगों से बात की जिनकी चर्चा वे मन की बात के कार्यक्रम में पहले कर चुके हैं। इनमें हरियाणा में जेंडर इक्वैलिटी के लिए काम करने वाले सुनील शामिल रहे जिनकी प्रेरणा से पीएम मोदी सेल्फी विद डॉटर अभियान चलाया था। इसके अलावा मणिपुर की कपड़ा बनाने वाली विजयशांति से पीएम ने बात की। वहीं कश्मीर के रहने वाले पेंसिल उद्योग से जुड़े मंजूर अहमद से बात की। कार्यक्रम के दौरान यूनेस्को की डीजी ने भी प्रधानमंत्री मोदी को 100वें एडिसोड को पूरा करने पर बधाई दी।
पीएम मोदी मन की बात: चरैवेति-चरैवेति मंत्र से किया समापन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चरैवेति-चरैवेति कहकर मन की बात का 100वां एपिसोड समाप्त किया। पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों के सामर्थ्य ने लोगों को प्रेरणा दी है। मन की बात हमेशा सद्भावना, सेवा भावना से आगे बढ़ा। मन की बात से हुई शुरूआत आज देश की नई परंपरा बन रही है। पीएम मोदी ने आकाशवाणी के साथियों का धन्यवाद किया। उन्होंने ट्रांसलेटर्स को भी आभार व्यक्त किया। देश भर के टीवी चैनल, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का भी आभार व्यक्त किया। अंत में पीएम ने भारत के लोगों और भारत में आस्था रखने वालों का भी आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें