सार
पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को कर्नाटक में विभिन्न प्रोजेक्ट्स शुरू करने के बाद विधानसभा चुनाव की रैलियों का आगाज किया।
PM Modi security breach: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में शनिवार को भी बड़ी चूक सामने आई। कर्नाटक के दौरे पर पीएम मोदी के काफिले में एक व्यक्ति ने घुसने की कोशिश की। प्रधानमंत्री दावणगेरे में रैली के पहले हुए रोड शो में यह सुरक्षा चूक हुई। एक व्यक्ति सरेआम उनके काफिले में घुसने की कोशिश किया। हालांकि, सुरक्षा बलों ने उसे अंदर घुसने से रोक लिया और हिरासत में ले लिया है।
दरअसल, पीएम के रोड शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रधानमंत्री दावणगेरे की सड़कों पर रोड शो करते हुए दिख रहे हैं। पीएम मोदी का काफिला जैसे ही नजदीक आता दिख रहा है, एक युवक तेजी से दौड़ता हुए उनके काफिले में घुसने की कोशिश करता है। रोड शो की सुरक्षा की कमान संभाल रहे सिक्योरिटी फोर्सेस उस युवक को दौड़ कर पकड़ते हैं और उसे पीछे की ओर खींचते हुए लेकर जाते दिख रहे हैं। पुलिस ने बताया कि युवक को हिरासत में ले लिया गया था। दो महीने में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का यह दूसरा मामला है। इससे पहले कर्नाटक में ही हुबली इलाके में उनकी सुरक्षा में चूक हुई थी। पीएम वहां युवा महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे थे।
रोड शो के बाद पीएम मोदी ने किया रैली
दावणगेरे में रैली के पहले प्रधानमंत्री ने रोड शो किया। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला तो कर्नाटक के लोगों से विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनाने की अपील की। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया आज भारत की तरफ देख रही है और भारत आज हमारे कर्नाटक की तरफ देख रहा है। कर्नाटक में वैश्विक निवेश को आकर्षित करने वाले बेंगलुरू जैसे हब बने। यह बीजेपी का विजन है। इसलिए कोरोना काल में भी विदेश निवेश को आकर्षित करने में कर्नाटक सफल रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि दावणगेरे टेक्सटाइल का हब है। केंद्र सरकार देश में सात टेक्सटाइल पार्क बनाने जा रही है। इसमें से एक कर्नाटक में बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि हुबली-धारवाड़ में कल ही आधुनिक इलेक्ट्रानिक्स क्लस्टर बनने की मंजूरी दी गई। यह कर्नाटक में राेजगार के अवसर प्रदान करेंगे। पढ़िए प्रधानमंत्री ने रैली में और क्या कहा…