सार
पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी (Hiroshi Suzuki) को स्वर्गीय शिंजो आबे को याद करने के लिए धन्यवाद दिया।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) ने बुधवार को भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी (Hiroshi Suzuki) को स्वर्गीय शिंजो आबे (Shinzo Abe) को याद करने के लिए धन्यवाद दिया। दरअसल, भारत में जापानी दूतावास ने मन की बात (Mann ki Baat) के 100वें एपिसोड के बारे में ट्वीट किया। इस अवसर पर पीएम मोदी को शुभकामनाएं देते हुए दूतावास ने दिवंगत जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे द्वारा 'मन की बात: ए सोशल रेवोल्यूशन ऑन रेडियो'पुस्तक की प्रस्तावना में एक मैसेज का जिक्र किया।
सुजुकी ने ट्वीट किया कि मन की बात के 100वें एपिसोड के लिए पीएम मोदी को बधाई। हमारे दिवंगत जापानी पीएम शिंजो आबे ने 'मन की बात: ए सोशल रेवोल्यूशन ऑन रेडियो पुस्तक की प्रस्तावना में लिखा था कार्यक्रम बातचीच को लेकर पीएम मोदी के जुनून को दर्शाता है।
किताब की प्रस्तावना में शिंजो आबे ने क्या लिखा?
अपनी किताब की प्रस्तावना में शिंजो ने लिखा, "यह पुस्तक भारत के लोगों, विशेषकर युवाओं के साथ बातचीत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के उत्साह से भरी हुई है। प्रधानमंत्री के रूप में चुनौतीपूर्ण कार्यों को संबोधित करते हुए महीने में एक बार एक घंटे के रेडियो शो में बात करना, जबरदस्त प्रयास है और मैं लोगों के साथ बातचीत के लिए उनके जुनून को महसूस किए बिना नहीं रह सकता।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई नेताओं से मिलने के बाद मैंने पाया कि रणनीतिक और लॉन्ग-टर्म दृष्टिकोण से अपने देश के विकास करने में प्रधानमंत्री मोदी किसी के भी पीछे नहीं आते हैं। जापान और भारत एशिया में दो प्रमुख लोकतंत्र हैं, जिनके पास भारत-प्रशांत क्षेत्र (Indo-Pacific region) की शांति है। मुझे आशा है कि यह पुस्तक उन भारतीय युवाओं को प्रेरित करेगी, जो भारत के विकास में योगदान देंगे।
जापानी दूत ने मन की बात के 89वें एपिसोड को किया याद
इसके अलावा जापानी दूत ने मन की बात के 89वें एपिसोड को भी याद किया, जहां पीएम मोदी ने जापानी कलाकारों का हवाला देते हुए भारत-जापान सांस्कृतिक संबंधों ( India-Japan cultural ties) की सराहना की।उन्होंने कहा, "जैसा कि पीएम मोदी ने कहा मन की बात अच्छाई और सकारात्मकता का एक अनूठा मिश्रण है जो हर महीने आता है और यह हम सभी के लिए एक प्रेरणा है।
लोगों तक पहुंचने का प्रमुख स्तंभ है मन की बात
उन्होंने कहा कि रविवार को इसके 100 एपिसोड पूरे हो गए । इस मौके पर भारत और विदेशों में 11 लाख से अधिक लोगों ने मन की बात सुनते हुए तस्वीरें पोस्ट कीं। सोशल मीडिया पर लगभग नौ लाख ट्वीट दर्ज किए गए। 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ यह कार्यक्रम महिलाओं, युवाओं और किसानों जैसे कई सामाजिक समूहों को संबोधित करते हुए सरकार के नागरिक-पहुंच कार्यक्रम का एक प्रमुख स्तंभ बन गया है और इसने कम्युनिटी एक्शन को बढ़ावा दिया है।